Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मांग सकते हैं समर्थन
Arvind Kejriwal Meets Hemant Soren: सीएम अरविंद केजरीवाल आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिलने के लिए रांची स्थित उनके आवास पहुंचे हैं. सीएम केजरीवाल के साथ ये लोग भी मौजूद हैं.
Jharkhand News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sajay Simgh) और राघव चड्ढा भी मौजूद हैं. बता दें कि, दोपहर दो बजे अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और हेमंत सोरेन एक साथ प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर केंद्र द्वारा लाये गए अध्यादेश के खिलाफ अपनी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) की लड़ाई में सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का समर्थन हासिल करना चाहते हैं.
अभी तक इन लोगों से मिल चुकें हैं सीएम केजरीवाल
वहीं बीते दिनों मान और केजरीवाल ने चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात की. बता दें कि, इससे पहले केजरीवाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं से मिल चुके हैं. अध्यादेश को लेकर इन सभी नेताओं ने केजरीवाल का समर्थन करते हुए कहा कि हम राज्यसभा में इसके खिलाफ वोट करेंगे.
मामला क्या है?
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के अफसरों की पोस्टिंग और तबादले का अधिकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार के पास है, इसके बाद केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इसे पलट दिया और दलील दी कि दिल्ली देश की राजधानी है तो ऐसे में ये बहुत जरूरी है. वहीं अरविंद केजरीवाल को उम्मीद है कि विपक्षी दलों के समर्थन से अध्यादेश राज्यसभा में पास नहीं होगा. केजरीवाल कांग्रेस के समर्थन के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांग चुके हैं.