Arvind Kejriwal Meets Abhishek Manu Singhvi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (14 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और सांसद अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान सीएम केजरीवाल ने अभिषेक मनु सिंघवी को धन्यवाद दिया. दिल्ली आबकारी नीति के मामले में सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार (13 सितंबर) को जमानत मिली थी और उसके बाद वो तिहाड़ से बाहर आए थे.
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ''तानाशाह की तमाम साज़िशों से लड़ने में दिल्ली सीएम की क़ानूनी मदद करने वाले देश के वरिष्ठतम वकील अभिषेक मनु सिंघवी जी से आज अरविंद केजरीवाल और उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनके आवास पर उनसे मुलाकात की.''
कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी पहुंचे केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, ''आज अपनी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल जी और अन्य साथियों के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंच हनुमान जी का पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
'देश को बचाने की लड़ाई में प्रभु हम सबका साहस बनाए रखें'
उन्होंने आगे लिखा, ''अन्याय के ख़िलाफ़ इस संघर्ष में हनुमान जी का आशीर्वाद सदा हमारे उपर बना रहा. प्रभु से सभी की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. देश को बचाने की इस लड़ाई में प्रभु हम सबका ये साहस बनाए रखें.'' हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सीएम केजरीवाल के साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल के अलावा पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत अन्य आप नेताओं के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे. मंदिर पहुंचकर केजरीवाल ने पत्नी के साथ विधिवत रूप से बजरंगबली और शिवजी की पूजा की. पूजा के बाद अरविंद केजरीवाल राजघाट जाकर महात्मा गांधी के समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इससे पहले अंतरिम जमानत के बाद 2 जून को सरेंडर करने से पहले भी सीएम केजरीवाल ने इसी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन किए थे. बता दें कि बीते शुक्रवार शाम को जेल से छूटने के बाद अरविंद केजरीवाल का AAP के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया था.
इससे पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी जेल से बाहर आने के बाद अभिषेक मुन सिंघवी से मुलाकात कर उनकी जमकर तारीफ की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अस्पताल में डॉक्टर और कोर्ट में वकील किसी भगवान से कम नहीं होते.
ये भी पढ़ें:
पटाखे फोड़ने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, CM केजरीवाल की रिहाई के बाद हुई थी आतिशबाजी