Delhi News: सेवा सचिव के ट्रांसफर की फाइल पर साइन न करने को लेकर दिल्ली सरकार और दिल्ली एलजी के बीच रार अब सुलझती दिखाई दे रही है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एलजी से मुलाकात की. एलजी से हुई मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि एलजी ने उनसे कहा है कि वे फाइल को जल्द भेज रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही इसको (फाइल) को भेज देंगे. क्योंकि सर्विस सेक्रेटरी सबसे क्रिटिकल होते हैं इसलिए उनका बदलाव जरूरी है, जो भी फेरबदल करना चाहते हैं वो सर्विस सेक्रटरी करते हैं इसलिए उनको बदलना ज़रूरी है.'
अध्यादेश की खबरों पर क्या बोले केजरीवाल
वहीं केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अध्यादेश लाने की खबरों पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की बात सब जगह फैली हुई है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने के लिए या ख़त्म करने के लिए एक अध्यादेश लेकर आ रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि ये सारी कोरी अफ़वाह हो, इनमें कोई सच्चाई नहीं हो. मैं ये उम्मीद करता हूं. अगर ऐसा होता है तो यह देश की जनता के साथ बड़ा धोखा होगा. यह सुप्रीम कोर्ट का एक बड़ा फ़ैसला है और इसका सम्मान करना चाहिये.
दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने दिया था राजनिवास के बाहर धरना
इससे पहले आज दिन में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने सेवा सचिव के ट्रांसफर की फाइल पर साइन नहीं करने को लेकर राजनिवास के बाहर धरना दिया था. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें अंदर बुला लिया गया था और एलजी ने उनसे मुलाकात की थी. मंत्रियों ने कहा था कि सेवा सचिव के ट्रांसफर को लेकर दो दिन पहले एलजी साहब को फाइल भेजी गई थी लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर साइन नहीं किया है. उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एलजी दिल्ली सरकार के काम में बाधा डाल रहे हैं, दो-दो दिनों तक फाइलों को रोका जा रहा है एक ट्रांसफर पोस्टिंग की फाइल पर साइन करने में आठ से दस दिन कैसे लग सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi: 2000 रुपये के नोट बंद करने चांदनी चौक के व्यापारी बोले- 'सरकार का ये फैसला बिल्कुल...'