Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के दौरान जान गंवाने वाली एमसीडी की स्वच्छता कर्मचारी सुनीता के परिवार से मुलाकात की. सुनीता की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री ने उनके परिवार से मुलाकात की और एक करोड़ रुपये की सहायता राशि सौंपी. सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अभी तक दो सफ़ाई कर्मचारियों को एक एक करोड़ की राशि दी.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "हमारे कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की सेवा की है. ऐसी ही एक वॉरियर स्व. सुनीता जी MCD में स्वच्छता कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थीं, कोरोना की वजह से उनका निधन हो गया था. आज मैं खुद उनके परिवार से मिला और 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा."
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे शहर को साफ रखने के लिए सफाई कर्मचारियों के योगदान के लिए आभारी हैं. अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार ने अभी तक दो सफ़ाई कर्मचारियों को एक एक करोड़ की राशि दी. पूरे देश में केवल दिल्ली सरकार ने ऐसा किया. हम दिल से अपने सफ़ाई कर्मचारियों की मेहनत और शहर को स्वच्छ रखने में उनके योगदान के लिए आभारी हैं."
'मुझे उम्मीद है चन्नी साब मैदान छोड़कर नहीं भागेंगे', जानें मनीष सिसोदिया ने ऐसा क्यों कहा?