Arvind Kejriwal Meet Satyendar Jain: अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को बताया हीरो, LNJP जाकर की मुलाकात, देखें तस्वीरें
Arvind Kejriwal News: सत्येंद्र जैन को दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलएनजेपी पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन (Satyendar jain) से मुलाकात की. सत्येंद्र जैन की खराब सेहत के चलते कोर्ट ने उन्हें 6 सप्ताह की बेल दी है. सत्येंद्र जैन को शीर्ष अदालत से जमानत मानवीयता के आधार पर मिली है. ईडी के वकील ने जैन की जमानत का विरोध किया था, लेकिन पूर्व मंत्री के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से कहा था कि उनकी हालत को देखते हुए कम से कम मानवीयता के आधार पर जमानत दे दीजिए. पूर्व मंत्री को दो दिन पहले को जमानत मिलने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल सत्येंद्र जैन से मिले हैं.
सत्येंद्र जैन से सीएम केजरीवाल की एक साल बाद मुलाकात हुई है. एक दौर वो भी था जब दिल्ली सचिवालय में काम करते हुए विभिन्न मसलों पर दोनों के बीच कई बार मुलाकातें होती थी. सीएम अरविंद केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्तपताल पहुंचते ही सत्येंद्र जैन से लिटप गए. गले मिलने के दौरान सीएम के चेहरे से साफ झलक रहा था कि वो सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने से काफी खुश है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैने से बातचीत भी की. दोनों की मुलाकात अकेले में हुई. दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. मुलाकात के बाद अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने अपने पूर्व मंत्री के बारे में लिखा है- 'आज मैं एक बहादुर शख्स से मिला जो आज के दौर का हीरो है. सीएम का ट्वीट सिर्फ छह शब्दों का है जो बहुत कुछ संदेश देता नजर आ रहा है'.
42 दिनों के लिए जमानत पर हैं सत्येंद्र जैन
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 24 अगस्त 2017 को CBI की ओर से दर्ज FIR को आधार बनाकर जैन के खिलाफ जांच शुरू की थी। सत्येंद्र जैन ने 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 तक कई लोगों के नाम पर चल संपत्तियां खरीदी थीं। जिसका वे वाजिब जवाब और हिसाब ईडी को नहीं दे सके थे। उनके साथ पूनम जैन, अजित प्रसाद जैन, सनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। ईडी ने सत्येंद्र जैन को करीब साल पहले हिरासत में लिया था, तभी से वो जेल थे. दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 6 सप्ताह यानी 42 दिनों के लिए जमानत पर छोड़ा है.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: अब जंतर-मंतर नहीं लौट पाएंगे पहलवान! 36 दिनों से जारी धरना खत्म?