दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले को फर्जी बताया. सीएम ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया लेकिन कुछ नहीं मिला. 500 से ज्यादा रेड मारे गए. हमारे ऊपर 100 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं. अभी थोड़े दिन पहले कहा कि 1100 करोड़ का घोटाला है. सीएम ने सवाल पूछा कि अगर इतना बड़ा घोटाला है तो कहीं तो पैसा रखा होगा.


मुख्यमंत्री ने कहा, "कल प्रधानमंत्री जी से एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस तथाकथित शराब घोटाले में कोई सबूत नहीं मिला है. प्रधानमंत्री ने जो कहा वो आप सब लोगों को चौंका देगा. प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सबूत इसलिए नहीं मिला क्योंकि केजरीवाल अनुभवी चोर है. कल पूरे देश के सामने प्रधानमंत्री जी ने स्वीकार किया कि शराब घोटाले में उनके बार कोई सबूत नहीं है."






सीएम केजरीवाल ने कहा आगे कहा, "ये गिरफ्तारी को जायज ठहराने का एक बहाना है. प्रधानमंत्री जी जब आप कबूल ही कर चुके हैं कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है तो छोड़ दीजिए सारे लोगों को."


सीएम केजरीवाल ने पूछा कि अगर हमने इतनी रिश्वत ली है तो कहीं तो खर्च किया होगा. इन्होंने इतनी रेड मार ली लेकिन कहीं कोई हिसाब किताब नहीं मिला. सीएम ने कहा, "कोई ज्वैलरी खरीदी होगी, जमीन खरीदी होगी, प्रॉपर्टी खरीदी होगी, कहीं कैश मिलेगा, कहीं बैंक अकाउंट मिलेगा. कहीं कुछ नहीं मिला. एक ढेला भी नहीं पर नहीं मिला."


गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब शराब घोटाले को सीएम केजरीवाल ने फर्जी बताया है. वो और उनकी पार्टी लगातार ही ये आरोप लगाती रही है कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ बदले की भावना के तहत इस तथाकथित घोटाले में कार्रवाई की जा रही है.


Lok Sabha Elections: कांग्रेस कैंडिडेट कन्हैया कुमार कितनी बड़ी चुनौती? मनोज तिवारी बोले, 'मैं चुनाव को कभी...'