Delhi News : केजरीवाल सरकार को कोरोना की बीती लहरों के दौरान मरीजों की अच्छी देखभाल करने में होम आइसोलेशन प्रणाली से काफी मदद मिली है. इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर होम आइसोलेशन प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है. जिससे कि कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही बेहतर इलाज दिया जा सके. इसके लिए केजरीवाल सरकार ने एक मजबूत सिस्टम बनाया हुआ है. इसके तहत होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों के लिए सरकार के ओर से डॉक्टरों की एक टीम दी गई है. जो मरीज को प्रतिदिन सुबह-शाम कॉल कर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेती है. इस दौरान मरीजों को और देखभाल करने वाले को क्या-क्या सुरक्षा उपायों को अपनाना है, इसकी जानकारी देती है. अगर मरीज की तबीयत गंभीर होती है, तो फिर उसे डॉक्टर किसी अस्पताल में शिफ्ट करा देते हैं.
कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 की ले सकते हैं मदद
केजरीवाल सरकार ने कोविड मरीजों को किसी भी दिक्कत के दौरान मदद के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करता है. इसमें तीन शिफ्टों में 25 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, जो 600 से 700 कॉल अटेंड कर सकते हैं. अगर कॉल संख्या में वृद्धि होती है, तो इसे बढ़ा दिया जाएगा. कोई भी हेल्पलाइन नंबर पर काल कर ऑक्सीजन सिलेंडर, टेली परामर्श, पल्स ऑक्सीमीटर, मेडिसिन किट, वैक्सीनेशन, अस्पताल में बेड की उपलब्धता, होम आइसोलेशन, एंबुलेंस सेवा, टेस्ट समेत अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है.
मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि मैं कोरोना कि स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हूं, हमने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, बेड्स, दवाइयों और उपकरण का इंतजाम कर रखा है. आप चिंता न करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर से बाहर निकलें, तो मास्क अवश्य पहनें.
ये भी पढ़ें