CBI की गिरफ्तारी के बाद कैमरे पर CM केजरीवाल का पहला बयान, 'मैंने कोर्ट में...'
Arvind Kejriwal News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल को बुधवार (26 जून) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में की जांच ईडी कर रही है.
सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को पहला बयान दिया. राउज एवेन्यू कोर्ट से ले जाते समय उनसे मनीष सिसोदिया को लेकर सवाल किया गया. इस पर सीएम ने कहा कि 'मैंने कोर्ट में साफ कर दिया है'.
दरअसल, सीबीआई ने दावा किया कि आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया. राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने ये बड़ा दावा किया. सीबीआई के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि हमारे पास पुख्ता सबूत हैं. सीबीआई ने कहा कि जब हमने अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि आबकारी नीति की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी.
VIDEO | Liquor policy case: Delhi CM Arvind Kejriwal was being taken out from Rouse Avenue Court in Delhi. When asked about passing the buck to Former Delhi Deputy CM Manish Sisodia, he said that he has clarified it in the court. pic.twitter.com/xTSAn6sTnS
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2024
सीबीआई के दावे पर सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में प्रतिक्रिया दी. सीएम केजरीवाल ने सीबीआई के तमाम दावों को खारिज कर दिया. उनके वकील ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने ऐसा बयान नहीं दिया. सीएम के वकील ने कहा कि मनीष सिसोदिया को लेकर सीबीआई ने जो दावा किया है वो पूरी तरह से गलत है. वकील ने कहा कि मनीष सिसोदिया भी निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया गया है.
सीबीआई से जब कोर्ट ने पूछा कि आपने अरविंद केजरीवाल को पहले गिरफ्तार क्यों नहीं किया. इस पर सीबीआई ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम जमानत पर बाहर थे.
कोर्ट रूम से सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल की तबीतय अचानक बिगड़ गई थी. उनका शूगर लेवल गिर गया था. उन्होंने कोर्ट को इसके बारे में बताया. इस पर कोर्ट ने उन्हें दूसरे रूम में भेज दिया.उन्होंने खाने की जरूरी चीजें दी गईं. कुछ देर बाद तब उनकी तबीयत पहले से बेहतर हुई तो वो कोर्ट रूम में फिर से चले गए.
CBI की गिरफ्तारी पर CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल बोलीं, 'बंदा जेल से बाहर...'