Delhi Excise Policy: डिप्टी सीएम को समन पर बोले सीएम केजरीवाल- मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र आज के भगत सिंह
Delhi Excise Policy में कथित घोटाले में मुख्य आरोपी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को समन किए जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है.
![Delhi Excise Policy: डिप्टी सीएम को समन पर बोले सीएम केजरीवाल- मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र आज के भगत सिंह CM Arvind Kejriwal on summoning says Manish Sisodia and Satyendra is Bhagat Singh of today Delhi Excise Policy: डिप्टी सीएम को समन पर बोले सीएम केजरीवाल- मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र आज के भगत सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/736f3efbbba0a80738d41ceddeae6e691665486286257528_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को तलब किए जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया, आज के भगत सिंह हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा- जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये. ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है. 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी. करोड़ों ग़रीबों की दुआएं आपके साथ है.
जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2022
ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है
75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी
करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है https://t.co/slc3lb1Mqp
केजरीवाल की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है.
Delhi News: दिल्ली में घर बनाना हुआ आसान, आवासीय इमारत के लिए अब नहीं लेना होगा दमकल विभाग से NOC
मनीष सिसोदिया ने किया ये दावा
मनीष सिसोदिया ने पूछताछ के लिए बुलाए जाने का दावा करते हुए ट्वीट किया था- मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते.
मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला.
— Manish Sisodia (@msisodia) October 16, 2022
अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा.
सत्यमेव जयते.
अब तक तीन गिरफ्तारियां
दीगर है कि दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले में मुख्य आरोपी हैं. सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में कार्रवाई कर रही है. अब तक कुछ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और कई ठिकानों पर छापे मारे जा चुके हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इन कार्रवाइयों को केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बताया है.
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित तौर से हुए भ्रष्टाचार मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें कारोबारी विजय नायर, समीर महेंद्र और अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)