(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashram flyover: 'दिल्ली की सड़कों को बनाएंगे और ज्यादा खूबसूरत', आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली वालों से सीएम केजरीवाल का वादा
Delhi Ashram flyover Update: आश्रम फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद से दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन आसान हो जाएगा और जाम से लोगों को राहत मिलेगी.
Delhi CM Arvind Kejriwal inaugurates Ashram flyover: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज यानी 6 मार्च को आश्रम फ्लाईओवर (Ashram flyover) का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली (Delhi) की सड़कों को खूबसूरत बनाने के लिए सरकार की कई योजनाओं पर अमल जारी है. हमारी सरकार का जोर दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर ज्यादा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों की साफ-सफाई पहले से ज्यादा जोर दिया जा रहा है. हमारी सरकार देश की राजधानी की सड़कों को पहले से ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम करेगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को और ज्यादा खूबसूरत बनाया जाएगा. आश्रम फ्लाईओवर का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है. इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि अभी कुछ काम बाकी रह गया है. इनमें फ्लाईओवर के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन वायर हटाना भी शामिल है.
7 साल में बनाए 27 फ्लाईओवर
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 101 Flyover और Underpass हैं. पिछले 7 साल में हमारी सरकार के दौरान 27 फ्लाईओवर बने हैं. उसके पहले 65 साल में 74 फ्लाईओवर बने थे. लगभग 15 और फ्लाईओवर प्रोजेक्ट दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे हैं जो लोगों को Traffic जाम से मुक्ति दिलाएंगे.
अभी भारी वाहन वाले नहीं कर पाएंगे इसका इस्तेमाल
बता दें कि आज शाम से आश्रम फ्लाईओवर को आम लोगों के लिए आज शाम 5 बजे खोल दिया जाएगा. फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद से दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन आसान हो जाएगा और जाम से लोगों को राहत मिलेगी. अभी केवल हल्के वाहन वाले ही आश्रम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकेंगे. बस-ट्रक समेत भारी वाहनों के एंट्री पर अभी रोक रहेगी. कुछ दिनों बाद इसे बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा.
लोगों को होगा ये फायदा
सोमवार शाम पांच बजे आश्रम फ्लाईओवर के खुलने से नोएडा, मयूर विहार, गाजीपुर से एम्स और धौला कुआं जाने वाले लोग सीधे डीएनडी से आएंगे और नए फ्लाईओवर से आश्रम को पार करते हुए लाजपत नगर, मूलचंद और साउथ एक्स से होते हुए एम्स और धौला कुआं जा सकेंगे. रिंग रोड, डीएनडी, मथुरा रोड और बारापूला एलिवेटेड रोड समेत आसपास के इलाकों के लोग फ्लाईओवर खुलने का सबसे ज्यादा लाभ उठा पाएंगे. इससे ट्रैफिक कंजेशन पहले से काफी कम होने की भी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Ashram Flyover खुलने से इन इलाके के लोगों के लिए सफर हो जाएगा सुहाना, जानें जाम का कहां-कहां से होगा खात्मा