Delhi News: मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Terror Attack) की 15वीं बरसी पर दिल्ली सहित देशभर में सुबह से कार्यक्रमों को सिलसिला जारी है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को पोस्ट एक्स में लिखा है कि आज 26/11 के मुम्बई आतंकी हमले (Mumbai Terror Attack) की बरसी है. उन दुखद हमलों में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. देश के उन पराक्रमी जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता हूं.
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि आतंकी हमले के दौरान अमर शहीदों ने अपने जान की परवाह नहीं है. उन्होंने देश की सुरक्षा और शान पर अपनी जान की बाजी लगा दी. ऐसा कर उन्होंने न केवल आतंकियों व उनके समर्थकों के मंसूबों पर पानी फेर दिया बल्कि वीरता का परिचय भी दिया.
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Delhi BJP virendra Sachdeva) ने भी भी मुंबई आतंकी हमले के 15 साल पूरा होने पर ट्वीट किया है. उन्होंने 26/11 को हुए मुंबई आतंकी हमले में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी जवानों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों को शत्-शत् नमन किया है.
आतंकी हमले में 166 की गई थी जान
बता दें कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई आतंकी हमले के 15 साल पूरे हो गए. पाक समर्थित तंकवादियों ने मुंबई के ताज होटल और ट्राइडेंट होटल के साथ ही छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर भी हमला किया था. मुंबई आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी. हमलावर समुद्री रास्ते से नाव में सवाल होकर मुंबई पहुंचे थे. बावजूद देश के बहादुर जवानों और पुलिसकर्मियों ने आतंकवादियों का डटकर सामना किया और कई बेगुनाहों की जान बचाई थी. हालांकि, पांच बहादुरों को इस हमले में अपनी जान गंवानी पड़ी थी. आज हम आपको उन्हीं शहीदों के हौसलों की दास्तां बता रहे हैं.