CM अरविंद केजरीवाल के माता-पिता ने पूछताछ के लिए दिया समय, कब पहुंचेगी पुलिस?
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से होने वाली पूछताछ को लेकर आप ने बीजेपी पर हमला किया है. संजय सिंह ने कहा कि इस अपमान का बदला जनता लेगी.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से गुरुवार (23 मई) को दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी. इसको लेकर सीएम के माता-पिता ने समय भी दे दिया है. गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे उन्होंने पुलिस को समय दिया. दिल्ली पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी. आम आदमी पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और बीजेपी को निशाने पर लिया है.
इससे पहले बुधवार (22 मई) की शाम सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनके माता-पिता से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी. दिल्ली पुलिस की पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "राजनीत में इतनी दुर्भावना मैं समझता हूं कि इस देश के लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए दिन रात काम करते हैं. उनको सजा दी गई, उनको जेल में डाल दिया गया. उनके शिक्षा मंत्री को जेल में डाल दिया, उनके स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल दिया, मुझे जेल में डाल दिया."
राजनीतिक दुर्भावना में प्रधानमंत्री जी इतने आगे बढ़ गए की वो @ArvindKejriwal जी के बूढ़े और बीमार मां बाप को पुलिस से प्रताड़ित कराना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल जी के बूढ़े मां बाप के अपमान का बदला दिल्ली और देश की जनता लेगी . pic.twitter.com/lNJ6Da81VY
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 22, 2024
संजय सिंह ने आगे कहा, "हर प्रकार की प्रताड़ना प्रधानमंत्री जी ने अरविंद केजरीवाल जी को दी. इस घटना से तो एक एक देशवासी का सिर शर्म से झुक जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने लड़ते लड़ते अब प्रधानमंत्री ने उनके बूढ़े और बीमार मां-बाप को नोटिस भेजकर बुलाया है, दिल्ली पुलिस के द्वारा उनको अपमानित करने की योजना बनाई है. उनके बूढ़े मां-बाप को तंग करने की एक ऐसी कोशिश की है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है."
वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, "भाजपा की केंद्र सरकार ने तो सारी मर्यादा, लोकलाज तार तार कर दी. जिस दिन मुख्यमंत्री गिरफ़्तार हुए, उससे एक दिन पहले उनकी माताजी अस्पताल से लौटी थी. कई बार देखा पिता भी किसी के सहारे धीरे धीरे चल पाते हैं. अब उन बुजुर्ग माँ बाप से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी. बेहद क्रूर घटिया राजनीति."
क्या चुनावी राजनीति में कदम रखेंगीं सुनीता केजरीवाल? CM अरविंद केजरीवाल ने खुद साफ किया रुख