Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि  दिल्ली वालों ने कोरोना संक्रमण का डट कर मुकाबला किया. आज की स्थिति में मामले कम आ रहे हैं और जो आ भी रहे हैं उसमें गंभीर केस बहुत कम हैं. कोरोना से होने वाली मौतें भी ना के बराबर है.  दिल्ली के सीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग पहली और दूसरी डोज के बाद प्रिकॉशन डोज भी लगवा लें. सीएम ने कहा कि पहले और दूसरे डोज की तरह दिल्ली में प्रिकॉशन डोज फ्री है.


उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी सेहत का ख्याल रखें. सीएम ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वह प्रिकॉशन डोज लगवाएं. दिल्ली के सीएम ने बताया कि सरकारी और निजी मिलाकर हम रोज लगभग 1 लाख डोज लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.


24 घंटों में कोविड-19 के 491 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 491 नए मामले दर्ज किए और संक्रमण से दो मरीज़ों की मौत हो गयी. दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर 3.48 €फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी.


स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,43,517 हो गयी, जबकि दो और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 26,291 पर पहुंच गया. बुलेटिन के अनुसार, यह नए मामले पिछले एक दिन में किए गए 14,113 परीक्षणों में सामने आए.