Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले CM अरविंद केजरीवाल बोले- 'लखनऊ में...'
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुरुवार सुबह 10 बजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
![Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले CM अरविंद केजरीवाल बोले- 'लखनऊ में...' CM Arvind Kejriwal press conference with Akhilesh Yadav in Lucknow Delhi Lok Sabha Elections Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले CM अरविंद केजरीवाल बोले- 'लखनऊ में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/d4bcf0dd3ef2132a98f5ee4f49813a891715828584911645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात करेंगे. दिल्ली के सीएम सुबह 10 बजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी के साथ लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे.
बुधवार को दिल्ली में एक रोड शा के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ने कहा, 'चुनाव प्रचार के दौरान जनता का खूब ख़ूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. दिल्ली की जनता का ये उत्साह बता रहा है कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत होगी. बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को जनता सबक सिखाएगी.
हर रोज रोड शो में कर रहे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद से आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान में जुटे हैं. वह हर रोज रोड के साथ जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. शीर्ष अदालत के आदेश के अनुरूप उन्हें दो जून तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर करना होगा. एक जून तक चुनाव प्रचार के दौरान वह न तो दिल्ली सीएम कार्यालय जाएंगे न ही सचिवालय जाएंगे. वह केवल पार्टी के चुनावी गतिविधियों में शिरकत करेंगे.
आज 10 बजे अखिलेश यादव जी के साथ लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 16, 2024
एनडीए को सत्ता बाहर करने का संकल्प दोहराया
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 15 मई को कांग्रेस और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्षों की उपस्थिति में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र बचाने, अमीर-गरीब का अंतर मिटाने, सबके हक की रक्षा करने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार लाने का अपना संकल्प दोहराया. उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और चुनावी चंदे लेकर बीजेपी पर हमला बोला. साथ ही पीडीए पर अत्याचार करनेवाली शोषणकारी बीजेपी को हटाने का वचन दोहराया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)