Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) सोमवार (12 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) पहुंचेंगे. वहां पहुंचने के बाद वह भगवान रामलला (Ramlala) के दर्शन करेंगे. उनके साथ पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान परिवार सहित कल अयोध्या जाएंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल अपने माता, पिता और पत्नी के साथ रामलला के दर्शन करेंगे.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जताई थी. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिला है. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ मौका मिलते ही अयोध्या जाने की योजना बनाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. सीएम केजरीवाल के कल के अयोध्या दौरे पर उनके माता-पिता और पत्नी सुनीत केजरीवाल भी जाएंगे. जबकि पंजाब सीएम भगवंत मान भी दर्श करने पूरे परिवार के साथ अयोध्या पहुंचेंगे.
सीएम योगी के साथ विधायकों ने किया दर्शन
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इससे पहले आज यानी रविवार (11 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल और बीजेपी विधायकों के साथ अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए और फिर पूजा अर्चना, जहां उन्होंने भगवान राम के आशीर्वाद प्राप्त किए. इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल और बहुजन समाज पार्टी के विधायक भी रामलला के दर्शन करने पहुंचे.
गैर बीजेपी विधायकों ने भी किए दर्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों और विधायकों का ये काफिल सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे राम नगरी अयोध्या पहुंचा. रामलला के दर्शन के लिए बीजेपी विधायकों के साथ, आरएलडी के 9 विधायक, निषाद पार्टी के 11 विधायक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6 विधायक और अपना दल (एस) के 6 विधायकों के साथ प्रदेश के कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.