(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Excise Policy: CBI ने भेजा मनीष सिसोदिया को समन तो CM केजरीवाल बोले- 'शराब घोटाला नाम की कोई चीज नहीं'
Arvind Kejriwal On CBI: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने देश की सबसे पारदर्शी आबकारी नीति बनाई. पंजाब में भी यही पॉलिसी लागू की तो 48 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़ गया.
CM Arvind Kejriwal On Delhi Excise Policy: देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से शराब घोटाले मामले को लेकर रविवार को एक बार फिर पूछताछ करेगी. इस मामले को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को समन भेजा है. इसकी जानकारी खुद दिल्ली के डिप्टी सीएम ने ट्विटर पर पोस्ट कर साझा की है. साथ ही उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने सीबीआई और ईडी को उनके खिलाफ पूरी ताकत से लगा रखा है. इसकी मदद से बीजेपी उन्हें रोकना चाहती है.
रविवार को होने वाली सीबीआई जांच को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सीबीआई ने रविवार को फिर बुलाया है. मेरे खिलाफ उन्होंने सीबीआई-ईडी की पूरी ताकत लगा रखी है. घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला. मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है, यह उसे रोकना चाहते हैं. मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा."
सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
इस मामले पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, "शराब घोटाला नाम की कोई चीज नहीं है. हमने देश की सबसे पारदर्शी आबकारी नीति बनाई. पंजाब में भी यही पॉलिसी लागू की तो 48 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़ गया. दिल्ली में राजनीतिक प्रतिशोध के लिए सब रचा गया है. रविवार को मनीष सिसोदिया जाएंगे, सहयोग करेंगे और अंत मे जीत सच्चाई की होगी."
पिछले साल भी हुई थी मनीष सिसोदिया से पूछताछ
आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर महीने में भी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आबकारी घोटाले मामले को लेकर दिल्ली की सीबीआई दफ्तर में घंटों तक पूछताछ चली थी. उस दौरान आम आदमी पार्टी ने इस पूछताछ को लेकर बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार के इशारे पर आम आदमी पार्टी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इस समन के बाद माना जा रहा है कि एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के नेता पूछताछ को लेकर विरोध जता सकते हैं.