Delhi New Ministers: सौरभ भारद्वाज और आतिशी के मंत्री बनने पर CM केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, दी ये सलाह
CM Kejriwal On Delhi New Ministers: सौरभ भारद्वाज और आतिशी के मंत्री पद का शपथ लेने के बाद उनके बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. मंत्री बनने पर अरविंद केजरीवाल ने दोनों को बधाई दी है.
![Delhi New Ministers: सौरभ भारद्वाज और आतिशी के मंत्री बनने पर CM केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, दी ये सलाह CM Arvind Kejriwal Reaction On Saurabh Bharadwaj and Atishi Became Minister Tweet On Manish Sisodia Satyendar Jain Delhi New Ministers: सौरभ भारद्वाज और आतिशी के मंत्री बनने पर CM केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/c47f0e7369d0527b15b116b78586a9371678364382708367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Kejriwal On Saurabh Bharadwaj-Atishi: दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज और आतिशी के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया. अब इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर मंत्री पद संभालने के लिए सौरभ भारद्वाज और आतिशी को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने ट्वीट किया, "नई जिम्मेदारियां संभालने पर आतिशी-सौरभ भारद्वाज को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के अच्छे काम को आप दोनों को आगे बढ़ाना है. लोगों की आप दोनों से बहुत उम्मीदें हैं."
वहीं आतिशी ने मंत्री बनने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमारे दो सीनियर मंत्रियों को झूठे आरोपों में जेल में डाला गया, जब श्री राम को वनवास हुआ था, तब उनके भाई भरत ने सिंहासन पर उनकी खड़ाऊ रख शासन चलाया था. जब तक मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन बाहर नहीं आते, तब तक हम उनका कार्यभार संभालेंगे, दिल्ली वालों का काम नहीं रुकने देंगे."
एलजी ने दिलाई सौरभ भारद्वाज-आतिशी को शपथ
इससे पहले सौरभ भारद्वाज और आतिशी को एलजी विनय सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ दिलाई. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा और पर्यटन विभाग का कार्यभार दिया गया, जबकि सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
तिहाड़ जेल में बंद हैं सिसोदिया और जैन
गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो पद खाली हुए थे. सिसोदिया भ्रष्टाचार और जैन धनशोधन के मामलों में इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 तैयार करने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली का अगला डिप्टी सीएम कौन होगा? CM केजरीवाल के पास मौजूद हैं ये विकल्प
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)