Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी (Rohini) इलाके के जापानी पार्क के पास एक 25 वर्षीय ट्रांसजेंडर का शव बरामद किया गया है. यह शव सुबह चार बजे के आसपास बरामद हुआ है. शव पर चाकू के निशान हैं. उधर, इस घटना के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर हमला बोला है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने एकबार फिर पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन लाए जाने की मांग करते हुए कहा, 'दिल्ली पुलिस दिल्ली के लोगों को सौंपी जाए. एलजी साहिब और अमित शाह जी के बस की बात नहीं. और कब तक दिल्ली के लोग बर्दाश्त करते रहेंगे?' उधर, दिल्ली पुलिस ने शव मिलने की पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि रोहिणी जिले के जापानी पार्क के नजदीक ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के एक 25 वर्षीय सदस्य का शव बरामद किया गया है. उसके सीने पर चाकू से मारने के निशान हैं, और हत्या के बाद शव को दूसरी जगह फेंका गया है.
सुल्तानपुरी का रहने वाला था नवीन
पुलिस ने बताया कि घटना के कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है और ऐसा लग रहा है कि हत्यारे मृत व्यक्ति के पहचान वाले ही थे. इस मामले में प्रशांत विहार पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. मृतक का नाम नवीन बताया जा रहा है जो सुल्तानपुरी इलाके का रहना वाला था. घटना के सीसीटीवी फुटेज मिलने का दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उसका शव कार से लाया गया था और यहां फेंका गया है.
कानून-व्यवस्था पर एलजी को पहले भी लिखी है चिट्ठी
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से अपराध की घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार एलजी पर हमलवार है. इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने बीते दिनों उपराज्यपाल विनय सक्सेना को चिट्ठी भी लिखी थी. इसके जवाब में विनय सक्सेना ने भी चिट्ठी लिखी थी. उसके बाद से दोनों ही तरफ से जुबानी जंग जारी है.
DU के शताब्दी कार्यक्रम का कल होगा समापन, पीएम मोदी यूनिवर्सिटी के 3 भवनों का करेंगे शिलान्यास