Arvind Kejriwal reply to Manish Sisodia: रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरों के दफ्तर आबकारी मामले में पूछताछ के लिए पहुंचने से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने परिवार को लेकर एक चिंता जाहिर की थी. उनकी चिंता का तत्काल जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप हर चिंता से निश्चित रहें. हम आपके परिवार का पूरी तरह से ख्याल रखेंगे. अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी ट्विटकर दी है. अपने ट्विट में उन्होंने लिखा है कि हम आपके परिवार का ख्याल रखेंगे.
दरअसल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कुछ देर पहले राजघाट में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर मैं जेल चला जाऊं तो आप लोग मेरी वाइफ का ख्याल रखना. वो घर पर अकेली रहेगी. घर पर और कोई नहीं है. मेरा एक बेटा है. वो यूनिवर्सिटी में पढ़ता है. मेरी वाइफ आजकल बहुत बीमार रहती है. आप लोग मेरे जेल जाने की स्थिति में मेरी वाइफ का ध्यान रखना.
देशवासियों का आशीर्वाद मेरे साथ है
इससे पहले एक ट्विट में उन्होंने लिखा था कि आज यानी रविवार को फिर CBI दफ्तर जा रहा हूं. सीबीआई के साथ पूरी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियो का आशीर्वाद मेरे साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो मैं परवाह नहीं करूंगा. हम लोग भगत सिंह के अनुयायी हैं. देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली आबकारी पॉलिसी के मामले में एक बार फिर पूछताछ के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बुलाया था. इस मामले में बतौर आबकारी मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम पर नीतिगत मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप है. वहीं बीजेपी के नेता दावा करते हैं, नई आबकारी नीति के तहत केजरीवाल सरकार एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया.