Delhi News: कोरोना महामारी के दौर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर करोड़ों रुपये अपने आवास के रिनोवेशन में खर्च करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद दिल्ली में सियासत तेज हो चुकी है. इसी मामले को लेकर बीजेपी सीएम आवास (Delhi CM Residence) के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है, जहां हर दिन बीजेपी दिल्ली के सांसद और जिलाध्यक्ष और कार्यकरताओं की मौजूदगी देखी जा रही है. 


AAP ने बताया धरने को ड्रामेबाजी


हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से बुधवार को एक वीडियो जारी कर इस धरना-प्रदर्शन को पूरी तरह से ड्रामा बताया गया है. वीडियो में कहा गया है कि 'बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. ऐसे ड्रामेबाजी से सिर्फ राजनीति में बने रहने और निराधार मुद्दों के बल पर दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाने का काम बीजेपी की तरफ से किया जा रहा है.' दरअसल, आप की तरफ से जारी उस वीडियो में धरना स्थल पर किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता की मौजूदगी नहीं देखी जा रही है.


'धरने में कोई दिख नहीं रहा?'


आज सुबह से इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी को घेर रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर पार्टी दफ्तर तक आप कार्यकर्ता बीजेपी पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहें हैं. आम आदमी पार्टी से विधायक दुर्गेश पाठक ने तंज कसते हुए कहा कि 10:30 बज गए हैं, धरने में कोई कार्यकर्ता दिख नहीं रहा है.बीजेपी ने कहा था कि उनके नेता आमरण अनशन पर बैठेंगे, लेकिन फोटो में एक भी व्यक्ति दिख नहीं रहा. आम आदमी पार्टी ने कहा कि इनके धरने में कोई नहीं आ रहा क्यूंकि इनका ऑपरेशन पूरी तरह से फेल हो चुका है. दरअसल सच्चाई यह है की बीजेपी दिल्ली के असल मुद्दों से भटक चुकी है क्योंकि इन्हें असली मुद्दों का पता ही नहीं. ये केवल दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाने के लिए और अपने को राजनीति में बने रहने के लिए ऐसा करते हैं जबकि दिल्ली की जनता इनकी असलियत समझ चुकी है.


'धरने का समय था निर्धारित'


इस वीडियो को लेकर जब एबीपी लाइव ने बीजेपी से सवाल किया तो बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने जवाब दिया कि हमारे अनिश्चितकालीन धरना का समय 10:30 से 5:00 बजे तक निर्धारित है. आम आदमी पार्टी सुबह की यह तस्वीर डालकर सवाल से बचने का प्रयास कर रही है. पहले वह दिल्ली की जनता को जवाब दें कि कोरोना जैसे गंभीर परिस्थितियों में सीएम आवास पर करोड़ों रुपये कैसे खर्च कर दिए. दुर्भाग्यपूर्ण है कि बेहद गंभीर मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ऐसे निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है. हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक दिल्ली की जनता को आवास रिनोवेशन मामले में जवाब नहीं मिल जाता.


ये भी पढ़ें:- कल दिल्ली के इन इलाके में रहेगा पानी सप्लाई ठप, इमरजेंसी में पानी के लिए इस नंबर पर करें कॉल