LIVE: दिल्ली को मिला नया सीएम, आतिशी के नाम पर लगी मुहर, अरविंद केजरीवाल आज देंगे इस्तीफा
Arvind Kejriwal News Live: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे सकते हैं. इससे पहले आप नेताओं की बैठक हुई. बैठक में सीएम ने नए मुख्यमंत्री के लिए आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वन टू वन मीटिंग हुई है इसलिए किसी को दूसरे के नाम के सुझाव का मालूम नहीं है. सबको अपना नाम ही पता है जो उसने सुझाया है. नाम को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि कल ही घोषणा करेंगे , विधायक दल की बैठक के बाद घोषणा करेंगे.
आप की बैठक के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसमें आप के नेता और मौजूदा कैबिनेट के मंत्री मौजूद थे. सभी नेताओं से सीएम केजरीवाल ने वन-टू-वन फीडबैक लिया. कल विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में सीएम के नाम पर फैसला होगा.
आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक करीब एक घंटे चली. माना जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई.
आम आदमी पार्टी (आप) के पीएसी की बैठक शुरू हो गई है. सीएम केजरीवाल के आवास पर हो रही बैठक में मनीष ससोदिया, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, राघव चड्ढा और कैलाश गहलोत समेत कई नेता शामिल हैं.
AAP नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अगले 1-2 दिन में दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री तय हो जाएगा. विधायक दल की बैठक होगी जिसमें किसी एक को चुन लिया जाएगा.अरविंद केजरीवाल को सत्ता का मोह नहीं है उन्हें अपनी इज़्ज़त सबसे ज्यादा प्यारी है.
कल (मंगलवार, 17 सितंबर) सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दल की बैठक होगी.
आम आदमी पार्टी (आप) की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की अहम बैठक होने वाली है. इसके लिए मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल को कल (मंगलवार) शाम 4:30 बजे का टाइम उपराज्यपाल दफ्तर से दिया गया है. इससे पहले सीएम ने मिलने का समय मांगा था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने LG विनय कुमार सक्सेना से मिलने का समय मांगा है. केजरीवाल कल इस्तीफा दे सकते हैं.
AAP की 5 बजे होने वाली PAC की बैठक अहम है. इसमें मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर चर्चा होगी. कैबिनेट पर भी चर्चा होगी. केजरीवाल के जेल से आने के बाद ये पहली PAC है. ऐसे में हरियाणा चुनाव पर भी चर्चा इस बैठक में होनी है.आने वाले दिनों में पार्टी को कई बड़े फ़ैसले लेने हैं, उनपर भी चर्चा इस PAC में होगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर करीब एक घंटे तक बातचीत करने के बाद मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा बाह आ गए हैं. पीएसी की बैठक से कुछ समय पहले ही हुई ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली आम आदमी पार्टी की बैठक से पहले मनीष सिसोदिया भी सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं. शाम 4.00 बजे के करीब आप पीएसी की बैठक होगी, जिसमें अगले सीएम के नाम की चर्चा होगी.
आम आदमी पार्टी की PAC ( Political affairs committee) की बैठक आज शाम सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर होगी. इस बैठक में जो नाम फाइनल होगा, उस पर विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी.
AAP PAC के सदस्यों के नाम—
अरविंद केजरीवाल
भगवंत मान
मनीष सिसोदिया
संजय सिंह
संदीप पाठक
गोपाल राय
आतिशी
एनडी गुप्ता
दुर्गेश पाठक
पंकज गुप्ता
राघव चड्ढा
इमरान हुसैन
राखी बिड़लान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप सांसद राघव चड्ढा पहुंच गए हैं. शाम को सीएम आवास पर बड़ी बैठक होनी है, जिसमें अगले सीएम के लिए संभावित नामों पर चर्चा होगी.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी की PAC ( Political Affairs Committee) की बैठक आज (सोमवार, 16 सितंबर) शाम सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर होगी. इस बैठक में जो नाम फ़ाइनल होगा, उसे ही कल विधायक दल की बैठक में रखा जाएगा और फिर नाम का एलान होगा.
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "मैं बीच-बीच में दिल्ली जाता रहता हूं. जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल दावा करते हैं, वो ज़मीनी हकीकत नहीं है. वहां रहने की समस्या है, बिजली-पानी की समस्या है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को यह बात समझ आ गई है कि जनता उनसे नाराज है, जिसको कम करने का एक ही रास्ता है. इसीलिए वे अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं."
आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री ने ईमानदारी के नाम पर चुनाव लड़ने की बात की है. एक ईमानदार आदमी को जेल भेज दिया गया, पूरी केंद्र सरकार फंसाने में लगी हुई थी. बीजेपी को लेकर बहुत ज्यादा नराजगी है. दिल्ली में हर कोई कह रहा है कि चुनाव कब होगा. दिल्ली की जनता चाहती है कि चुनाव हो तो अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुनें."
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला का कहना है कि इंडिया अलायंस में कंफ्यूजन की स्थिति है. एक ओर कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को ड्रामा बता रहे हैं तो दूसरी ओर गठबंधन के सहयोगी फारूक अब्दुल्ला इस कदम का जश्न मना रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने अपना इस्तीफा सिर्फ मजबूरी में दिया है, तमाम बंदिशों के बाद भी सीएम जेल के अंदर हैं, फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते, दफ्तर नहीं जा सकते. अब उन्हें लालू-राबड़ी मॉडल के आधार पर सुनीता केजरीवाल को मुख्यंत्री बनाने के लिए सभी विधायकों को मनाना पड़ेगा, जिसके लिए दो दिन लगेंगे.
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे. सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान की बाद दोनों की पहली मुलाकात होगी. दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर र्चचा हो सकती है. मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के घर करीब 11 बजे जाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दो दिन बाद इस्तीफा देने की घोषणा पर शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "केंद्रीय एजेंसियां तो बीजेपी के ही कार्यालय से चलती हैं, अरविंद केजरीवाल एक निडर नेता हैं. आज वे बिना डरे हुए संविधान और देश के लिए लड़ रहे हैं. अनिल देशमुख और संजय राउत जैसे कई नेता बिना डरे देश के लिए लड़ रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिंग हैं. सीएम केजरीवाल ने राजनीतिक ढोंग रचा है. उन्हें अगर इस्तीफा देना ही था तो दो दिन का समय क्यों मांगा क्या उनकी पार्टी में सब सही नहीं है.
अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफे के ऐलान पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जनता अपना फैसला तीन महीने पहले ले चुकी है. दिल्ली की जनता ने फैसला सुना दिया. इनको जीरो करके भेज दिया. फिर कह रहा हूं उनमें जरा सी भी नैतिकता है तो पूर मंत्रीमंडल इस्तीफा दें.
दिल्ली के सीएम पद को लेकर मंत्री आतिशी ने कहा है कि हमारी विधायक दल की बैठक होगी उसमें तय होगा कि आगे क्या कदम होंगे. हम तो चाहते हैं कि नवंबर में महाराष्ट्र के साथ दिल्ली में चुनाव कराए जाएं, हम तो जनता से फैसला आज चाहते हैं. कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है अब हम जनता का फैसला चाहते हैं.
दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल को पहले ही इस्तीफा देना चाहिए. कोर्ट ने इन्हें सीएम पद से हटा दिया है. वह कार्ड खेलने के माहिर रहे हैं.'
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत है. अरविंद केजरवील के इस्तीफा देने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है. उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, ये उनकी मर्जी है, उन्हीं से पूछना चाहिए.
हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "मुख्यमंत्री को जरा भी शर्म है तो तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और किसी नेता-कार्यकर्ता को सीएम बनाना चाहिए." वहीं, सीएम केजरीवाल के स्पीच में भगत सिंह के जिक्र पर उन्होंने कहा कि भगत सिंह आजादी के लिए जेल गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने भी सीएम के अरेस्ट को लीगल बताया है.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने अमिताभ बच्चन की ऐतिहासिक फिल्म 'दीवार' के एक डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा कि अब दिल्ली की जनता अपने हाथ पर लिखवाएगी- सीएम अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं. बता दें, अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म में किरदार के हाथ पर लिखा गया था 'मेरा बाप चोर है'. राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में इसका ठीक उलट होने वाला है और जनता अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी के किस्से हाथ पर लिखवाने वाली है.
सूत्रों के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए जो नाम आगे चल रहे हैं, उनमें आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम शामिल है.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि है आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जनता अरविंद केजरीवाल पर विश्वास जताएगी और उन्हें जिताकर फिर से सीएम बनाएगी.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "राजनीतिक जीत, चुनाव की जीत और आप भ्रष्ट हैं या नहीं... ये दोनों अलग अलग चीजें हैं. जनता नेता चुन सकती है, ये नहीं बता सकती है कि आप अपराधी हैं या नहीं. यह कोर्ट का काम है."
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल ने इस्तीफे के लिए दो दिन का समय इसलिए मांगा क्योंकि उन्हें विधायकों को मनाना था कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को सीएम की कुर्सी दें.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव अगले साल की फरवरी में न कराकर साल 2024 के नवंबर तक कराए जाएं. उन्होंने कहा कि इस बार जनता जब वोट देकर जिताएगी, तभी वह दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 'मैं 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं' वाली टिप्पणी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "यह अरविंद केजरीवाल का पीआर स्टंट है. वह समझ गए हैं कि दिल्ली की जनता के बीच उनकी छवि कैसी है एक ईमानदार नेता की नहीं बल्कि एक भ्रष्ट नेता की, आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी एक भ्रष्ट पार्टी के रूप में जानी जाती है, अपने पीआर स्टंट के तहत वह अपनी छवि को बहाल करना चाहते हैं."
CM Arvind Kejriwal News LIVE: CM पद से इस्तीफा देने वाले हैं अरविंद केजरीवाल! क्या है AAP की रणनीति
बैकग्राउंड
Arvind Kejriwal Resignation News Live Updates: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सियासी हलचल तेज है. बीते रविवार (15 सितंबर) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? सीएम की रेस में आतिशी, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत का नाम है.
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जेल से रिहा होने के बाद रविवार (15 सितंबर) को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने एक बड़ा ऐलान करते हुए सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज से दो दिन बाद (यानी 17 सितंबर तक) वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -