Delhi News: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल विनय सक्सेना के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धन्यवाद संबोधन दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर राज्य के अंदर सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं. दिल्ली में हमने शानदार स्कूल बनाए. यहां के स्कूल अच्छे हैं.
साथ ही सीएम केजरीवाल ने एलजी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि एलजी अधिकारियों के माघ्यम से कई चीजों को बंद किया. गरीबी हटाने का भाषण हर कोई देता है, लेकिन गरीबी हटा नहीं. उन्होंने केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत कार्ड पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये देश का सबसे बड़ा स्कैम है.
पूरे देश का बोझ दिल्ली ने उठा रखा है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड तो यूपी के लोगों के पास भी है तो वह दिल्ली के जीटीबी अस्पताल इलाज कराने क्यों आते हैं? हमने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री कर दिया. हरियाणा और नोएडा से लोग दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आते हैं. पूरे देश का बोझ दिल्ली ने उठा रखा है.
देश की जिम्मेदारी मुझे दे दीजिए
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "केंद्र की बीजेपी सरकार ने सबकुछ बेच दिया. दुख इस बात की है कि हमारे काम को रोकने की कोशिश हो रही है. देश मे किसानों को बिजली नहीं मिलती है. कैसे देश की सेवा करना है, वह जिम्मेदारी मुझे दे दो. "देश में चार मेगावाट की इंस्टाल्ड कैपेसिटी है. हमारी क्षमता है. जरूरत 2 लाख मेगावाट की है. हमें बिजली क्यों नहीं मिल रही है? जवाब दे केंद्र सरकार. पूरे देश के हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देने के 1.5 लाख करोड़ रुपये चाहिए. पांच लाख करोड़ रुपये में स्कूल ठीक हो जाएंगे, पांच करोड़ रुपये में अस्पताल ठीक हो जाएंगे. यानि 11.5 लाख करोड़ रुपये में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली मिल जाएगी.
Arvind Kejriwal ED Summon: ED के सामने पेश नहीं हुए सीएम केजरीवाल, AAP बोली- 'कोर्ट में है मामला, गिरफ्तारी से नहीं डरते'