Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि हम दिल्ली में 1.40 लाख नए सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने अपनी सरकार बनने के बाद से अब तक कुल 2.75 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इन कैमरों के लगने के बाद हर एक मील में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में दिल्ली अब लंदन, न्यूयार्क, सिंगापुर और पेरिस से भी आगे हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का ये दूसरा चरण होगा. भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड द्वारा ये कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हर एक मील पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के मामले में दिल्ली 150 शहरों में पहले स्थान पर है. दिल्ली में चेन्नई के मुकाबले 8 गुना और मुंबई के मुकाबले 11 गुना सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.


योजना शुरू की तो संघर्ष करना पड़ा- सीएम


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जब सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना शुरु की तो हमें काफी संघर्ष करना पड़ा था. एक समय तो मुझे, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री गोपाल राय को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देना पड़ा था. भगवान लोगों के संघर्ष का फल हमेशा देता है. 






बिल्कुल मॉडर्न होंगे सीसीटीवी कैमरे


मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी सीसीटीवी कैमरे बिल्कुल मॉडर्न हैं, इस कैमरे के खराब होने पर कमांड सेंटर में एक अलार्म बजेगा. कमांड पर बैठे लोगों के नंबर पर मैसेज भी आएगा जिसमें बताया जाएगा कि कौन सा कैमरा खराब हुआ है. कैमरा टुटने, हार्ड डिस्क खराब होने, कैमरा के ऊपर कुछ चपकाने, कोई भी अन्य तरह की खराबी होने पर ये अलार्म बजेगा. इस कैमरे में 21 दिन की हिस्ट्री रखी जा सकेगी. इसका पासवर्ड जिसके मोबाइल में डाला जाएगा, वो पूरी दुनिया में कहीं भी हो लाईव देख सकेगा. 


Carpet Area and Super Area: नोएडा में अब कार्पेट एरिया के हिसाब से होगी फ्लैट की रजिस्ट्री, जानें- कार्पेट और सुपर एरिया में अंतर


Delhi air Pollution: ‘सफर’ की सलाह पर अमल से बचा सकते हैं 7,694 करोड़ रु मेडिकल खर्च