Agnipath Scheme: केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. युवाओं के इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के मु्ख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- सेना भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर तरफ विरोध हो रहा है. युवा बहुत नाराज हैं, उनकी माँग एकदम सही हैं. सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए. केंद्र सरकार से अपील- युवाओं को 4 साल नहीं, पूरी जिंदगी देश सेवा करने का मौका दिया जाए. पिछले दो साल सेना में भर्तियाँ ना होने की वजह से जो ओवरेज हो गए, उन्हें भी मौका दिया जाए.
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली भी पहुंच गया है. गुरुवार को दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है, विरोध कर रहे युवाओं ने रेल रोककर नारेबाजी भी की. युवाओं ने अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन को मोदी भगाओ देश बचाओ का नाम दिया है. दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, इस योजना में चार साल के बाद युवाओं का क्या होगा इस बारे में सरकार ने कोई विचार नहीं किया है.
Agnipath Scheme का विरोध राजधानी दिल्ली पहुंचा, युवाओं ने रेल रोककर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
मोदी सरकार अग्निपथ योजना से 46 हजार युवाओं को देश की सेना में भर्ती करेगी. इस योजना के तहत नौकरी पाने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा. मोदी सरकार की इस योजना के लिए युवाओं की आयु 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए और इन्हें 30-40 हजार प्रतिमाह सैलरी भी मिलेगा. इस योजना में युवा चार साल 6 महीने के लिए भर्ती किए जाएंगे. इस योजना को लेकर सबसे पहले बिहार के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया और फिर यह धीरे-धीरे कई राज्यों में फैलने लगा है.