Kejriwal On Delhi Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है, ऐसे में इसे लेकर सभी दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) ही दिल्ली की सातों सीट पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (25 फरवरी) को दिल्ली के लोगों से लोकसभा चुनावों में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की, ताकि उनकी आवाज संसद में सुनी जा सके और पानी का बढ़ा हुआ बिल माफ कर दिया जाए. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ''लोकसभा चुनाव में दिल्ली से ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर उन्हें संसद में भेजिए. इससे दिल्ली के चारों ओर एक सुरक्षा कवच तैयार हो जाएगा और कोई भी उपराज्यपाल कुछ नहीं कर पाएगा.''
केजरीवाल का दिल्ली की सातों सीट पर जीत का दावा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ''दिल्ली की सातों सीट इंडिया गठबंधन जीतेगा. हम दिल्लीवालों के विकास और तरक़्क़ी के लिए काम करते हैं, बीजेपी वाले दिल्ली को बर्बाद करने में लगे हैं, दिल्लीवालों को दुःखी करने में लगे रहते हैं. मारने वाले से राहत देने वाला बड़ा होता है.
AAP और कांग्रेस में सीटों को लेकर बंटवारा
गौरतलब है कि दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटे हैं. चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ में आए हैं. सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इन सीटों में नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट शामिल है. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार तीन सीटों पर भाग्य आजमाएंगे. दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट और चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस अपने विरोधियों से मुकाबला करेगी.
ये भी पढ़ें: