Manish Sisodia Case: दिल्ली आबकारी मामले (Delhi Liquor Scam) में एनसीटी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने सरकारी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम को परेशान किया जा रहा है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छा इलाज देने वालों को जेल में डालें और देश को लूटने वालों का साथ दें, उस देश की स्थिति बेहद चिंताजनक होना स्वाभाविक है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल यहीं पर नहीं रुके. आगे उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों का कायापलट कर गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दी है. सत्येंद्र जैन ने : दुनिया को Mohalla Clinic का Model देकर Free इलाज घर-घर पहुंचाया. हैरानी की बात ये है कि पीएम Modi जी ने उन दोनों को Jail भेज दिया. वहीं देश का अरबों खरबों लूटने वाले गौतम बडज्ञनी को गले लगाया.
विपक्ष को किया जा रहा है प्रताड़ित
एक दिन पहल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई रेड का जिक्र करते हुए कहा था कि विपक्ष के लोगों पर छापे मारना सही नहीं है. विपक्ष के नेताओं पर छापे मारकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. विपक्षी नेताओं के यहां छापेमारी एक ट्रेंड बन गया है. देश के जिन राज्यों में विपक्ष है, वहां उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा. विपक्ष को ED, CBI या राज्यपाल के जरिए परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Tihar Jail Delhi: तिहाड़ के जेल नंबर एक में रहेंगे मनीष सिसोदिया, जानें वार्ड नंबर 9 क्यों है खास?