CM Arvind Kejriwal On Divyang: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए दिव्यांग व्यक्तियों को राज्य पुरस्कार दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प के साथ इन लोगों ने अपनी कमजोरियों को ताकत में बदल दिया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) में पैसे की कमी नहीं है. दिल्ली सरकार देश की एकमात्र सरकार है, जिसमें पैसे की कोई कमी नहीं है. अगर हमें दिव्यांगों के लिए नई योजनाएं बनानी पड़ी तो जरूर बनाएंगे.


मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को ऐसे लोगों की ‘प्रेरणादायक कहानियां और तस्वीरें’ अखबारों में पूरे पन्ने के विज्ञापन के रूप में प्रकाशित करने का सुझाव दिया ताकि अधिक से अधिक लोग उनकी उपलब्धियों से प्रेरित हो सकें. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग व्यक्तियों के लिए राज्य सरकार के पुरस्कार खिलाड़ियों, लेखकों, एक प्रेरक वक्ता सहित अन्य उपलब्धियां हासिल करने वाले व्यक्तियों को दिए गए. पुरस्कार प्रदान करने के दौरान केजरीवाल ने मंच पर कुछ पुरस्कार विजेताओं से संक्षिप्त संवाद भी किया.



सीएम ने पुरस्कार समारोह भावनात्मकअनुभव बताया


सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘‘आज का पुरस्कार समारोह मेरे लिए एक भावनात्मक और आध्यात्मिक अनुभव था. पुरस्कार विजेताओं में से प्रत्येक ने अपने जीवन में कुछ हासिल किया है, कोई व्हीलचेयर पर बैठकर बैडमिंटन खेलता है, कोई प्रेरक वक्ता है. उनमें से प्रत्येक की कहानी बहुत प्रेरणादायक है.’’


'इनमें समाज के लिए कुछ करने की भूख'


मुख्यमंत्री ने पुरस्कार विजेताओं की सराहना की और कहा कि दृढ़ संकल्प के साथ उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत में बदल दिया है. इनमें समाज के लिए कुछ करने की भूख है. हम सभी को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "आम तौर पर लोग छोटी–छोटी परेशानियों में रोने लगते हैं. इतनी बड़ी कठिनाइयों के बावजूद जो इन लोगों ने कर दिखाया है, मैं विभाग से कहूंगा कि इनकी आश्चर्यजनक और प्रेरणा देने वाली कहानियां अखबारों में पूरे पेज पर छपनी चाहिए."


ये भी पढ़ें- MCD Teachers Protest: दिल्ली में एमसीडी और मेयर शैली ओबेरॉय के खिलाफ शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन, जानें- क्या हैं मांगें?