(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Styendra Jain Arrested: सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- बिल्कुल फर्जी मामला, भगवान हमारे साथ
Satyendra Jain News: दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन की ईडी द्वारा हुई गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि बिल्कुल फर्जी केस है और ज्यूडिशियरी पर हमें यकीन है.
Satyendra Jain Arrested By ED: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सड़कों के सौंदर्यीकरण से जुड़े एक कार्यक्रम में शकूरबस्ती इलाके में पंहुचे. यहां पर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र कुमार जैन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हुई गिरफ्तारी पर बयान दिया है. सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर कहा "बिल्कुल फर्जी केस है, हमारी कट्टर ईमानदार सरकार और कट्टर ईमानदार पार्टी है, उन्हें जान बूझकर फंसाया गया है, ज्यूडिशियरी पर हमें यकीन है भगवान हमारे साथ हैं."
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा "पंजाब में हमने खुद मंत्री को गिरफ्तार कराया 5 साल पहले दिल्ली में ऐसा ही किया था. केंद्रीय एजेंसियों के बहुत कदम राजनीति से प्रेरित होते हैं. सत्येंद्र जैन का केस मैंने स्टडी किया है, उन्हें जान बूझकर फंसाया गया है ज्यूडिशियरी पर हमें यकीन है, भगवान हमारे साथ हैं. इस केस में 1 परसेंट भी कुछ होता तो हम खुद एक्शन लेते.
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तार
ईडी ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर कहा कि यह कार्रवाई कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के मामले में की गई है. ईडी ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाए हैं कि साल 2015-16 के दौरान सत्येंद्र जैन एक लोकसेवक थे. तब उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों में हवाला के जरिए पैसा भेजा गया था.
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ आठ साल से फर्जी केस चलाया जा रहा है, अब वे हिमाचल प्रदेश के प्रभारी हैं तो गिरफ्तारी की गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने केशव महाविद्यालय के सामने रानी बाग में सड़क सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने कहा हमारा मकसद है कि दिल्ली की सभी सड़कों को खूबसूरत बनाया जाए. पहली स्टेज में हम PWD की 500 किलो मी सड़कों को खूबसूरत बनाएंगे, हम इसका पायलट प्रोजेक्ट ट्राई कर रहे हैं. इससे पहले कुल 16 छोटे स्ट्रेच पर काम चल रहा है, इन्हीं स्ट्रेच का मुआयना करने आज मैं यहां आया हूं.