(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Budget Session: CM केजरीवाल का BJP पर निशाना, कहा- '2025 तो छोड़ो, दिल्ली में 2050 का चुनाव भी नहीं जीत पाओगे'
Delhi Budget Session 2023: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा समय एक जैसा नहीं रहता, पीएम नरेंद्र मोदी कभी न कभी तो जाएंगे, उस समय भ्रष्टाचार मुक्त भारत होगा.
CM Arvind Kejriwal On BJP: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बुधवार को एक बार फिर से भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2025 तो छोड़ो, 2050 का चुनाव भी नहीं जीत पाओगे. उन्होंने कहा कि समय एक जैसा नहीं रहता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कभी न कभी तो जाएंगे, उस समय भ्रष्टाचार मुक्त भारत होगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऐसे समय में जब बीजेपी की केंद्र सरकार ने देश में जनतंत्र को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी, आज सदन की घटना महत्वपूर्ण है. बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव दिया था, लोगों को लगा कि ऐसे में कैसे लाएंगे, जबकि आठ ही विधायक हैं और 14 जरूरी होते हैं, तब उन्होंने कहा था कि छह की व्यवस्था हो गई है. ऐसे में मैंने अपने सभी विधायकों से बात की, सबने कहा कि धमकियां आ रही हैं.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "हमारे 62 विधायक हैं. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के अलावा, राजेश गुप्ता, प्रकाश जरवाल और रोहित मेहरौलिया बाहर हैं. एक अध्यक्ष हैं. इसके अलावा सभी 56 विधायक हमारे यहां मौजूद हैं. इन्हें कल लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता तो उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लिया. फिर हम अपनी मर्जी से विश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं. हम चाहते हैं कि ये हमारी कमियां निकालें."
बीजेपी से बोले केजरीवाल- अब कोशिश मत करना यार
मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने देखा कि 65 मिनट की चर्चा हुई और इसमें से 35 मिनट विपक्ष की मिला है. संख्या के हिसाब से सात मिनट मिलने चाहिए थे. ये पॉलिक्लीनिक की बात कर रहे हैं, मैं खुद उद्घाटन करके आया था. 2017 में कहते थे कि 21 को डिस्क्वलिफाई कर देंगे और फिर सरकार गिरा देंगे. 2017, 2019, 2020 सब में कोशिश कर ली, कुछ नहीं हुआ. अब कोशिश मत करना यार."
हमारे सब विधायक हीरा हैं- सीएम केजरीवाल
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हमने स्टिंग देखा, मेरे पास केसीआर का कॉल आया कि आपकी सरकार गिरने वाली है, लेकिन मैंने कहा कि कुछ नहीं होगा. अगर थोड़ी भी शर्म हो, तो अब कोशिश मत करना. हमारे सब विधायक हीरा हैं, एक भी नहीं बिका. जेल भी जाना पड़े तो जाना, मैं बड़े से बड़ा वकील दे दूंगा, तुम्हारे घर का भी ख्याल रखूंगा.
पीएम मोदी पर सीएम केजरीवाल ने साधा निशाना
केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आज-कल बोल रहे हैं कि ईडी-सीबीआई ने सभी भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर इकट्ठा कर दिया. यह आधा सच है. ईडी-सीबीआई ने सभी भ्रष्टाचारियों को एक पार्टी में इकट्ठा कर रखा है. समय एक जैसा नहीं रहता. पीएम मोदी कभी न कभी तो जाएंगे, उस समय भ्रष्टाचार मुक्त भारत होगा, क्योंकि सभी चोर उचक्के एक ही जगह हैं. बीजेपी वालों को जेल में डाल दो, देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा.