Arvind Kejriwal Meets Sukhwinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच अपने-अपने राज्य के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अरविंद केजरीवाल से अपने दिल्ली प्रवास के दौरान यह मुलाकात की. 


हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि हमने इस मुलाकात के दौरान कुछ अच्छे फैसले लिए और हम यहां से इसे आगे बढ़ाएंगे.



यमुना नदी के पानी के बंटवारे पर हुई चर्चा
इससे पहले हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम केजरीवाल से मुलाकात को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के दौरान दोनों राज्यों के बीच विभिन्न सामान्य मुद्दों पर चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान यमुना नदी के पानी के बंटवारे पर चर्चा हुई जहां हम दिल्ली सरकार की मांगों पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथा साथ सीएम केजरीवाल से मुलाकात के दौरान  रेणुका और किशाऊ जलविद्युत परियोजनाओं के जल बंटवारा समझौते और राष्ट्रहित में उन्हें तेजी से पूरा करने पर भी चर्चा हुई.


बल्क ड्रग पार्क के लिए विद्युत आपूर्ति पर भी हुई बातचीत
हिमाचल सीएम सुक्खू ने रविवार देर शाम दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से नई दिल्ली में मुलाकात की. सीएम सुक्खू ने जिला ऊना में  स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के सहयोग से विद्युत आपूर्ति पर चर्चा की. इस अहम बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया भी मौजूद रहे.  सीएम सुक्खू ने कहा कि यमुना नदी के पानी के बंटवारे के संबंध में दिल्ली और हिमाचल सरकार के बीच हुए समझौता ज्ञापन पर दिल्ली सरकार से विस्तार से चर्चा की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Delhi: फ्रिज और AC रिपेयरिंग का काम करता था साहिल, शनिवार को हुआ था झगड़ा, अब तक क्या पता चला?