(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Politics: मनीष सिसोदिया 'प्रह्लाद' तो 'हिरण्यकश्यप' है केंद्र, CM केजरीवाल ने ट्वीट ने मचाई खलबली
Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं उन्होंने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद से कर दी.
Delhi Liquor Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर आज दोपहर 2 बजे कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक ट्वीट करके हलचल मचा दी है. सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में केंद्र की 'हिरण्यकश्यप' से तुलना करते हुए बड़ा हमला बोला है.
केजरीवाल ने लिखा, 'हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था. उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किए, ज़ुल्म किए. आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं. देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया. पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाए थे, न अब रोक पाएंगे.' यहां सीएम ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की तुलना भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद से की है.
रबढ़ सकती हैं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें
बताते चलें कि मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था. आज उनकी जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है. हालांकि इस याचिका पर सुनवाई के एक दिन पहले यानी गुरुवार को मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने सिसोदिया को धन शोधन निरोधक कानून (PMLA) के तहत तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. माना जा रहा है कि आने वाले समय में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
सत्येंद्र जैन को भी नहीं मिली है जमानत
वहीं जेल में बंद दूसरे आप नेता सत्येंद्र जैन की भी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. उन्हें भी जांच एजेंसी ईडी ने को पिछले साल धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वो करीब 9 महीनें से जेल में बंद हैं. इस मामले में उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़ें:-
Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, ED खड़ी कर सकती है मुश्किलें!