Arvind Kejriwal Targetted PM Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "साल 2014 में उन्होंने खुद को देश का प्रधान सेवक कहा था. साल 2019 में खुद को चौकीदार बताया था. 2024 में पीएम मोदी जी कह रहे हैं कि वे अपनी मां की कोख से पैदा नहीं हुए बल्कि वे भगवान के अवतार हैं."
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी भी मोदी जी के भक्त हैं. क्या RSS भी मानता है कि मोदी जी भगवान के अवतार हैं? इस पर RSS अपना रुख साफ करे.
'इस बार चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए'
पंजाब की लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण में मतदान से पहले (26 मई) को दिल्ली के सीएम पंजाब के होशियारपुर और बठिंडा में रोड शो में किया. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर उमड़े जनसैलाब को बता दिया कि वो इस बार केंद्र की तानाशाही को अपने वोट से जवाब देंगे. बठिंडा रोड शो में उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव सत्ता के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए है.
पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों पर सातवें चरण (एक जून) को मतदान होगा. आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार प्रदेश की अलग-अलग संसदीय सीटों पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.