CM Arvind Kejriwal on PM Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल उठाए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री और मंत्रियों को फ्री हवाई सफर मिल सकता है तो देश की महिलाओं को बस में मुफ्त सफर क्यों नहीं मिल सकता?
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट कर लिखा, "प्रधानमंत्री खुलकर दिल्ली की महिलाओं को मिल रही मुफ़्त बस यात्रा का विरोध कर रहे हैं. पूरे देश की महिलाएं चाहती हैं कि फ़्री बस सेवा तो देश भर में लागू होनी चाहिए, मगर मोदी जी तो इसे ख़त्म करना चाहते हैं. अगर देश के प्रधानमंत्री और मंत्रियों को फ़्री हवाई सफ़र मिल सकता है तो देश की महिलाओं को भी फ़्री बस सफ़र मिल सकता है."
पीएम मोदी आज तक को दिए इंटरव्यू में कह रहे हैं, ''आप एक शहर में मेट्रो बना लें और उसी शहर में चुनाव जीतने के लिए कहते हैं कि महिलाओं को बस में फ्री ले जाएंगे. मतलब कि मेट्रो के 50 फीसदी यात्री आपने ले लिए. अब भविष्य में मेट्रो बनेंगे या नहीं...चिंता ये है.''
उन्होंने आगे कहा, ''इस रूप में कोई चिंता करता है या नहीं करता है. राजनीतिक तू-तू मैं-मैं में चले जाते हैं. मुझे ये नहीं करना है. मैं कंक्रीट बात करता हूं. इसके कारण क्या हुआ कि ट्रैफिक को भी दिक्कत हुई, पर्यावरण को भी नुकसान हुआ, मेट्रो खाली हुई. मेट्रो कैसे आगे बढ़ेगी.''
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. सीएम केजरीवाल का कहना है कि इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी.
हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर्स पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, अभिषेक उर्फ 'चूरन' अरेस्ट, 'गोली' हुआ था ढेर