Arvind Kejriwal: 'जेल में आपका केजरीवाल...', सरेंडर करने से पहले दिल्ली के CM ने बताया अपना शेड्यूल
Arvind Kejriwal News: सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में दिल्ली वालों से अपील की है कि आप सब लोग अपना ख्याल रखना. आप खुश रहोगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा.
Arvind Kejriwal Latest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद रविवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर करेंगे. उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया.
उन्होंने कहा कि आज तिहाड़ पहुंचकर सरेंडर करूंगा. दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा. घर से निकलने के बाद पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा. वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा. हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा. फिर वहां से तिहाड़ के लिए रवाना हो जाऊंगा.
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 2, 2024
आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूँगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूँगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूँगा। वहाँ से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित…
दिल्ली वालों से की ये अपील
इसके अलावा, उन्होंने अपने पोस्ट में दिल्लीवालों से कहा है कि आप सब लोग अपना ख्याल रखना. तिहाड़ जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी. आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा.
सीएम कब पहुंचेंगे तिहाड़ जेल?
सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर छोड़ने का आदेश जेल प्रशासन को दिया था. एक जून को तय अवधि समाप्त हो गया. दिल्ली के सीएम स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने की सुप्रीम कोर्ट के वैकेशन जज से अपील की थी, लेकिन वहां से निराशा हाथ लगने के बाद सीएम ने आज तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर करने का फैसला लिया है. दिल्ली के सीएम आज देर शाम तक तिहाड़ जेल पहुंचेंगे.
Delhi Exit Poll 2024: दिल्ली एग्जिट पोल को AAP नेताओं ने बताया फर्जी, उदित राज बोले- 'जमीनी...'