Delhi: दिल्ली में 75 जगहों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने फहराया 115 फीट ऊंचा तिरंगा, ट्वीट कर देश की शान में कही ये बात
आजादी की 75वें साल के उपलक्ष्य में सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में 75 जगहों पर 115 फीट ऊंचे झंड़े फहराए. इस उपलब्धि को लेकर केजरीवा ने ट्वीट में लिखा हमारा अमर तिरंगा दिल्ली में शान से लहराएगा.
![Delhi: दिल्ली में 75 जगहों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने फहराया 115 फीट ऊंचा तिरंगा, ट्वीट कर देश की शान में कही ये बात CM Arvind Kejriwal unfurls the 115 foot National Flag t 75 places in Delhi Today Delhi: दिल्ली में 75 जगहों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने फहराया 115 फीट ऊंचा तिरंगा, ट्वीट कर देश की शान में कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/2e1918bab47c5c71e244b132b368a376_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को, 27 जनवरी यानी आज स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय राजधानी में 75 स्थानों पर 115 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि पहले चरण में दिल्ली में 500 जगहों पर झंडे लगाने का लक्ष्य है.
सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, यही है नदियां, यही हिमालय, यही देश की शान है. तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है. आजादी के 75वें साल में आज से दिल्ली की 75 अलग-अलग जगहों पर 115 फीट की ऊंचाई से हमारा अमर तिरंगा शान से लहराएगा.
यही है नदियाँ, यही हिमालय, यही देश की शान है। तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है। 🇮🇳
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2022
आज़ादी के 75वें साल में आज से दिल्ली की 75 अलग-अलग जगहों पर 115 फ़ीट की ऊँचाई से हमारा अमर तिरंगा शान से लहराएगा।
जय हिंद pic.twitter.com/lZ6CPD7LFj
केजरीवाल ने कहा कि, "हमारा उद्देश्य है कि जब लोग अपने घर से बाहर निकले या अपने ऑफिस जाएं तो वे दिन में 2-3 बार राष्ट्रीय ध्वज को देख सके कभी-कभी हम अपने देश, समाज को भूल जाते हैं. ये झंडे हमें देशभक्ति की भावना के साथ जिन्होंने आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया उनका स्मरण कराते रहेंगे." मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि उन्हें बताया गया है कि, दिल्ली दुनिया का एकमात्र शहर है जहां 115 फीट ऊंचे राष्ट्रीय झंडे लगाए गए हैं, "हम जांच कर रहे हैं कि क्या यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए योग्य है."
झंडा लगाए जाने से नागरिकों में देशभक्ति और गर्व की भावना जागृत होगी
गौरतलब है कि इससे पहले 15 अगस्त को किदवई नगर, पटपड़गंज, रानी बाग, कालकाजी और द्वारका इलाकों में पांच झंडे लगाए गए थे. वहीं बुधवार को, 2 मिनट लंबे वीडियो को ट्वीट करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि इस कदम से नागरिकों में देशभक्ति और गर्व की भावना पैदा होगी. बता दें कि दिल्ली सरकार के ‘देशभक्ति बजट’ के तहत पीडब्लयूडी द्वारा हाई-मास्ट राष्ट्रीय ध्वज फरहराए गए हैं.
आगामी अगस्त तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए जाएंगे झंड़े
वहीं जैन ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 27 जनवरी को दिल्ली के 75 जगहों पर 115 फुट ऊंचे तिरंगों का ध्वजारोहन करने का फैसला किया है. इस कदम से दिल्लीवासियों में राष्ट्र-भक्ति की उज्जवल भावना का नवीन संचार होगा.’बता दें कि आगामी अगस्त तक राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाके में कई जगह और झंड़े लगाए जाएंगे,
तिरंगा की स्थापना के लिए दिल्ली सरकार देश भक्ति बजट में करेगी इजाफा
2021-22 के बजट में दिल्ली सरकार ने शहर में 500 जगहों पर राष्ट्रीय द्वाज लगाने का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए दिल्ली सरकार शुरुआत में 35 मीटर ऊंचे झंडे लगाने की योजना बना रही थी. जिसके लिए दिल्ली सरकार ने देश भक्ति बजट के रूप में 45 करोड़ रूपये आवंटित किये थे. बाद में इसमें सशोधन करके बजट को 84 करोड़ रुपये कर दिया गया. दिल्ली के अधिकारीयों का कहना है कि अब यह खर्च 104.4 करोड़ रूपये होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)