Delhi News: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज पार्टी मुख्यालय पर केंद्र द्वारा दिल्ली में लाए गए अध्यादेश की प्रतियों को जलाएंगे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस ऐलान के बाद से ही दिल्ली में बयानबाजी का दौर जारी है. दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) की तरफ से इसे ड्रामेबाजी बताया गया है और कहा गया की आम आदमी पार्टी अपने अधिकारियों को विभाग में जबरदस्ती बैठाना चाहती है.  वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन को नाटक बताया है और कहा कि आप ने अपने कार्यकाल में दिल्ली में अराजकता को ही पूरी तरह से बढ़ावा दिया है.


कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया ये बयान 


आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमवार को पार्टी मुख्यालय के बाहर अध्यादेश की प्रतियों को जलाया जाएगा. इसको लेकर एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि यह पार्टी ड्रामेबाजी के लिए जानी जाती है और इन्हें जनता के हित से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि वे अपने अधिकारियों को जबरदस्ती विभाग में नियुक्त करने से ज्यादा जरूरी दिल्ली की जनता के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभाना है. हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते की आम आदमी पार्टी की बीजेपी से ही मिलीभगत है. अब आप के ऐसे कार्यों - विरोध प्रदर्शन को दिल्ली की जनता भली-भांति समझ रही है .


बीजेपी प्रवक्ता बोले 'ये नाटक है'


इस मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में दिल्ली में अराजक माहौल काफी बढ़ गया है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से अध्यादेश लाया गया कि आम आदमी पार्टी मनमानी ना कर सके. इससे पहले हमने देखा था कि जब शराब घोटाले की जांच और शीशमाहल पर कार्रवाई हुई, तो बदले की नियत से दिल्ली सीएम द्वारा उन अधिकारियों पर ही कार्रवाई शुरू कर दी गई. यह प्रमाण है कि कौन संवैधानिक मर्यादा को तोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब  इस तरह अध्यादेश की प्रतियों को जलाना इनके एक और नाटक को दर्शाता है. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश दिल्ली की जनता के भलाई के लिए है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: 'एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोडूंगा का मतलब आज समझ आया', महाराष्ट्र में 'पावर' गेम पर केजरीवाल का तंज