Delhi News: मनीष सिसोदिया की पत्नी से मिलने अपोलो हॉस्पिटल जाएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal Apollo Hospital Visit: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज मनीष सिसोदिया की पत्नी से मिलने अपोलो अस्पताल जाएंगे. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वहां भर्ती कराया गया था.
![Delhi News: मनीष सिसोदिया की पत्नी से मिलने अपोलो हॉस्पिटल जाएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल CM Arvind Kejriwal will go to Apollo Hospital to meet Manish Sisodia's wife Seema Sisodia Delhi News: मनीष सिसोदिया की पत्नी से मिलने अपोलो हॉस्पिटल जाएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/d240a229bc0e5c44c08a5f3c809389c41682441879428129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बुधवार को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) का हालचाल जानने के लिए अपोलो हॉस्पिटल जाएंगे. मंगलवार दोपहर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वहां भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी ‘ऑटोइम्यून डिसऑर्डर’ से पीड़ित हैं. सीमा सिसोदिया (49) को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है और उनकी जांच की जा रही है. एक सूत्र ने कहा, 'उन्हें वर्ष 2000 में एक गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी मल्टीपल स्केलेरोसिस का पता चला था. पिछले 23 वर्षों से उनका निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. आमतौर पर यह माना जाता है कि बीमारी का प्रभाव समय और अन्य कारकों जैसे शारीरिक और भावनात्मक तनाव में वृद्धि के साथ तेज होता है.'
'मांसपेशियों पर नियंत्रण नहीं रहता'
सूत्रों ने बताया कि सीमा सिसोदिया में इस समय ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इनमें चलने-फिरने में परेशानी, गिरने और संतुलन खोने का जोखिम, आंत और मूत्राशय संबंधी समस्याएं शामिल हैं. इस बीमारी में मांसपेशियों पर से व्यक्ति का नियंत्रण खो जाता है, जिसके चलते उसे हिलने डुलने, चलने या बात करने में परेशानी होती है. सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए, बीमारी के लक्षणों व प्रभाव को कम करने के लिए उन्हें नियमित फिजियोथेरेपी और दवाओं की जरूरत है क्योंकि उन्हें चलने या बैठने में बहुत कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि उनकी नियमित जांच और इलाज की भी जरूरत है.
'पति जेल में...बेटा विदेश में'
आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत में रखे गए सिसोदिया ने पत्नी की तबीयत खराब होने और बेटे के विदेश में होने का हवाला देते हुए अदालत से जमानत मांगी थी. अदालत 26 अप्रैल को उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी. भारद्वाज ने कहा, 'अदालत को स्थिति पर विचार करना चाहिए.' आबकारी नीति मामले में फरवरी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान ने सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि सीमा सिसोदिया 'एक बहुत ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. यह मल्टीपल स्केलेरोसिस है, जिसमें दिमाग धीरे-धीरे शरीर पर नियंत्रण खो देता है. वह घर पर अकेली हैं. मनीष उनकी देखभाल करते थे.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)