Kailash Gahlot Resignation: दिल्ली की सियासत में अचानक बड़ी खलबली मच गई है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सीएम आतिशी ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है.   


कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर अब आम आदमी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के बड़े नेता अब AAP में शामिल होंगे. वहीं, कुछ ही देर में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस होनी है. आप के सूत्रों का दावा है कि बीजेपी के एक पूर्व विधायक पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.


ED-IT रेड से डर कर कैलाश गहलोत ने दिया इस्तीफा?
वहीं, आप सूत्रों की मानें तो कैलाश गहलोत के खिलाफ ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे. गहलोत पर ED और IT की कई रेड हो चुकी थीं. ऐसे में आप सूत्रों का कहना है कि उनके पास बीजेपी में जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं था. ये बीजेपी का गंदा षड्यंत्र है. बीजेपी दिल्ली चुनाव ED और सीबीआई के बल पर जीतना चाहती है.


इस्तीफे में कैलाश गहलोत ने क्या लिखा था?
दिल्ली के परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी को संबोधित पत्र में लिखा, "हामारे वाले अधूरे रह गए हैं. उदाहरण के तौर पर यमुना को स्वच्छ करने का वादा किया गया था, लेकिन वह अब पहले से ज्यादा प्रदूषित है. इसके अलावा, 'शीशमहल' जैसे कई शर्मनाक और अजीब विवाद हैं, जो संदेह पैदा कर रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने पर विश्वास करते हैं? लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं. दिल्ली सरकार अपना ज्यादातर समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली का वास्तविक विकास नहीं हो सकता."


यह भी पढे़ं: Kailash Gahlot के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ये बीजेपी का गंदा षड्यंत्र