Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर दिल्ली वालों के वोट काटने की साजिश की जा रही है. एसडीएम और अधिकारियों के माध्यम से केंद्र सरकार दिल्ली में बड़े स्तर पर वोट कटवा रही है.
केंद्र सरकार की इस साजिश का खुलासा करते हुए वरिष्ठ 'आप' नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, "एसडीएम ऑफिस से एईआरओ-बीएलओ को एक लिस्ट के जरिए आप वोटरों के नाम काटने के आदेश दिए जा रहे हैं." उन्होंने कहा कि किसी भी एईआरओ-बीएलओ पर वोट काटने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तो उसकी रिकॉर्डिंग मुझे भेजें ताकि उन अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.
'केंद्र सरकार लोकतंत्र का हनन कर रही'
सीएम आतिशी ने कहा, "केंद्र सरकार दिल्ली वालों के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश रच रही है. आने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनावों को गलत तरीके से जीतने के लिए केंद्र सरकार लोकतंत्र का हनन कर रही है. केंद्र सरकार एक बहुत बड़े स्तर पर सरकारी तंत्र के माध्यम से दिल्ली वालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है."
'केंद्र सरकार के नुमाइंदे एलजी साहब के हाथ में'
उन्होंने कहा, "ये एक चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा एक षड्यंत्र है. जिसके पहले कदम में 28 अक्टूबर को एलजी साहब द्वारा दिल्ली में 29 एसडीएम-एडीएम को बदलने का आदेश निकाला गया. दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग जीएनसीटीडी अमेंडमेंट एक्ट के तहत केंद्र सरकार के नुमाइंदे एलजी साहब के हाथ में है. 28 अक्टूबर को दिल्ली में 29 एडीएम-एसडीएम को बदला जाता है. उसके बाद अधिकारियों को बड़े स्तर पर वोट काटने के आदेश दिए जाते हैं.''
सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से कई बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) जिनमें आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, सरकारी स्कूल के टीचर शामिल होते हैं. ऐसे कई बीएलओ ने हमसे संपर्क किया और बताया कि उनपर बहुत बड़े स्तर पर वोट काटने का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक डीएम ने जिनके अंतर्गत 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
'वोट कटवाने का काम कर रही है'
उन्होंने हर विधानसभा के असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (एईआरओ) को वोट काटने के लिए उनकी विधानसभा क्षेत्रों के 20,000 वोटरों की लिस्ट दी है. एईआरओ और बीएलओ को बताया गया है कि ये लिस्ट केंद्र सरकार ने पार्टी के माध्यम से इकट्ठा की है. इसमें जो जो आम आदमी पार्टी के वोटर हैं, उनकी लिस्ट तैयार की गई है. पार्टी के माध्यम से केंद्र सरकार को दी गई है और केंद्र सरकार अफसरों पर दबाव बनाकर ये वोट कटवाने का काम कर रही है.
मेरी सभी एईआरओ-बीएलओ से अपील है कि यदि किसी भी अधिकारी द्वारा उन पर ऐसा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तो उसकी रिकॉर्डिंग कर मुझे भेजे, लोकतंत्र की हत्या के इनके षड्यंत्र का पर्दाफाश करें ताकि इन अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें: CM आतिशी ने दिल्ली में वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन, NCC कैडेट्स को बेहतरीन तोहफा