Delhi News: दिल्ली में दिवाली से पहले वायु प्रदूषण को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. राजधानी में हो रहे प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को कसूरवार ठहराया था. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पॉल्यूशन की असली वजह बीजेपी है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "दिल्ली के लोगों को पता होना चाहिए कि चाहे वायु प्रदूषण हो या जल प्रदूषण, यह बीजेपी की गंदी राजनीति के कारण है. आज यमुना प्रदूषित इसलिए हो रही है क्योंकि हरियाणा और यूपी इंडस्ट्रियल वेस्ट यहां छोड़ रहे हैं.
'हरियाणा-यूपी से छोड़ा जा रहा गंदा पानी'
उन्होंने आगे कहा, "दिवाली और छठ के दौरान ही कालिंदी कुंज बैराज पर झाग क्यों बनता है? क्योंकि हरियाणा और यूपी से गंदा पानी दिल्ली में छोड़ा जा रहा है. वजीराबाद बैराज में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है. कल शाम तक तीन पीपीएम तक लेवल पहुंच गया, जिसके बाद वॉटर ट्रीटमेंट में पानी ट्रीट ही नहीं किया जा सकता है.
'पंजाब में आई कमी लेकिन यूपी-हरियाणा में नहीं'
पंजाब में 2021-2023 में पराली जलाने में 50 फीसदी की कमी आई है और 2023 में 25 प्रतिशत और कमी आएगी. दूसरी ओर, हरियाणा और यूपी हैं, जहां पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. हरियाणा और यूपी में यह क्रमशः 23 फीसदी और 70 फीसदी बढ़ी है. बीजेपी दिल्ली वालों से इतनी नफरत करती है कि यूपी और हरियाणा की अपनी सरकारों को दिल्लीवालों के खिलाफ एक हथियार के तौर में इस्तेमाल करती है.
'मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है'
सीएम आतिशी ने कहा, "मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि आप आप से नफरत कर सकते हैं लेकिन आप दिल्ली के लोगों से नफरत क्यों कर रहे हैं? आप दिल्ली को जहरीली हवा और पानी क्यों दे रहे हैं. 'मारने वाले से बचने वाला ज्यादा बड़ा होता है. भाजपा दिल्ली के लोगों को मारने की कोशिश कर रही है और हम उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं. यह दिल्ली के लोगों को परेशान करने की साजिश है."
ये भी पढ़ें
डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए MCD की खास तैयारी, पहली बार ड्रोन से कीटनाशक का हो रहा छिड़काव