Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को एम्स ट्रामा सेंटर में गोविंदपुरी में हुई चाकूबाजी के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पीड़ित के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम आतिशी ने कहा, "बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर का पूरी तरह ब्रेक डाउन कर दिया है."
सीएम आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार की दिल्ली में बस एक जिम्मेदारी दिल्लीवालों को सुरक्षा देना है लेकिन बीजेपी इसमें भी पूरी तरह फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण दिल्ली वाले परेशान हैं.
'जनता सिखाएगी सबक'
दिल्ली के लोग अपने घर से बाहर निकलने में सुरक्षित महसूस नहीं करते. जबकि शहर में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में लोगों को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी को बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पूरा करे. वरना उसे सबक सिखाने के लिए दिल्ली के लोगों को साथ आना पड़ेगा.
सीएम आतिशी ने मीडिया से साझा करते हुए कहा कि,"गोविंदपुरी में आज सुबह हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसकी कई घंटों की सर्जरी चल रही है. उन्होंने कहा कि ये वही इलाका है जहां से 100-200 मीटर की दूरी पर दो हफ्ते पहले एक ऑन ड्यूटी बीट कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि आज सुबह शाहदरा इलाके में भी मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति पर गोलियां चल गई."
'सच सामने आ ही जाती है'
उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के एक एक्स पोस्ट को लेकर कहा कि बीजेपी वालों को अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाने की इतनी जल्दी थी कि यह याद नहीं रहा कि रोहिंग्या को दिल्ली में कौन लाया, किसने बसाया, कहां बसाया?लेकिन सच्चाई की खास बात यह है कि वो सामने आ ही जाती है! आज दिल्लीवालों के सामने सच्चाई हरदीप पूरी के इस ट्वीट से आ गई है.
'झुकेगा नहीं', दिल्ली चुनाव से पहले Pushpa स्टाइल में AAP ने जारी किया अरविंद केजरीवाल का पोस्टर