Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर जवाब देते CM आतिशी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक शिक्षक हैं. उन्होंने दिल्ली के गरीब और मीडिल क्लास के हजारों बच्चों के पढ़ाया, आज वो 80 साल के हो गए हैं. वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते. चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे कि एक बुजुर्ग को गाली देने पर उतर आयेंगे. 


उन्होंने कहा, ''इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर पर गिर सकती है, मैंने ये कभी सोचा नहीं था. रमेश बिधूड़ी जी खुद दक्षिण दिल्ली से दस बार सांसद रहे. वो बताएं कालकाजी के लोगों को कि उन्होंने इस इलाके के लिए क्या किया. वो ये दिखाए न कि उनके दस साल का काम था वो मेरे पांच साल के विधायक के काम से बहुत बेहतर था. उसके आधार पर वोट मांगें.'' 






वो मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे-आतिशी


दिल्ली की सीएम ने आगे कहा, ''रमेश बिधूड़ी कहें कि आतिशी ने अगर एक सड़क बनवाई तो मैंने दस सड़कें बनवाई. आतिशी ने अगर 100 सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो मैंने 1000 सीसीटीवी कैमरे लगवाए. आतिशी ने अगर हजार लाइट लगवाईं तो मैंने पांच हजार लाइट लगवाईं. वो मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं. ये बहुत दुख की बात है."


बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार (06 जनवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं थीं. इसी दौरान जब उनसे बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर सवाल किया गया तो वो काफी भावुक हो गईं. आम आदमी पार्टी की नेता और मुख्यमंत्री आतिशी को इस तरह से पहले कभी इमोशनल होते हुए नहीं देखा गया.


रमेश बिधूड़ी ने की थी विवादित टिप्पणी


कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने रविवार (05 जनवरी) को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी. रोहिणी में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने विवादित बयान दिया था, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने इसकी कड़ी आलोचना की थी.


ये भी पढ़ें:


Delhi Election 2025: 'दिल्ली का कूड़ा मुक्त न होना AAP सरकार की नाकामी', विजेंद्र गुप्ता का दावा