दिल्ली की शिक्षा क्रांति जारी, झिलमिल कॉलोनी में न्यू एकेडमिक ब्लॉक का CM आतिशी ने किया उद्घाटन
Delhi News: दिल्ली में शिक्षा क्रांति जारी है. इस बीच चुनाव से पहले शहर के झिलमिल कॉलोनी में सीएम आतिशी ने विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस नवनिर्मित एकेडमिक ब्लॉक का शुक्रवार को उद्घाटन किया.
Delhi News: सीएम आतिशी ने झिलमिल कॉलोनी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस नवनिर्मित एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया. इसके उद्घाटन पर "आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति जारी है.
दिल्ली में एक और सरकारी स्कूल की नई बिल्डिंग का आज उद्घाटन हुआ. इस नई बिल्डिंग में शानदार क्लासरूम, 6 हाई-टेक लैब्स, एमपी हॉल, लिफ्ट समेत कई आधुनिक सुविधाएं हैं.
वहीं, सीएम आतिशी ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति का ही कमाल है कि 2014 में दिल्ली के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में केवल 83,600 सीटें होती थीं, जो अब 1,55,000 सीटें है. "आप" सरकार ने दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप समेत कई नई यूनिवर्सिटी शुरू की और सीटें बढ़ाकर छात्रों के लिए अच्छी पढ़ाई का प्रबंध किया है.
नए एकेडमिक ब्लॉक का कितना महत्व!
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि एक नई बिल्डिंग का क्या मतलब है यह तब पता चलता है जब आप स्कूल के अंदर घुसते हैं और इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की मुस्कान देखते हैं, तब पता चलता है कि इस 46 कमरे के नए एकेडमिक ब्लॉक का कितना महत्व है. मैंने जब स्कूल में प्रवेश किया तो इन बच्चों के चेहरे पर जितनी खुशी और आत्मविश्वास था, उसने बयां कर दिया कि बच्चों के लिए झिलमिल के स्कूल में यह नई बिल्डिंग कितनी जरूरी थी. आज हमने 46 कमरों की इस नई बिल्डिंग का उद्धाटन किया है. इस बिल्डिंग में क्लासरूम के अलावा 6 शानदार लैब भी हैं.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए बैठने के लिए ना टेबल-कुर्सी थी, ना पीने के लिए पानी होता था और ना ही साफ टॉयलेट होते थे. दस साल पहले सरकारी स्कूल ऐसे होते थे. लैब, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स ग्राउंड यह सब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सपना हुआ करता था. वो प्राइवेट स्कूल में जाने वालों बच्चों को दर्द की निगाह से देखते थे. उनके मन में एक टीस होती थी कि काश मेरे माता-पिता के पास भी पैसे होते तो मैं भी एक शानदार अच्छी बिल्डिंग वाले प्राइवेट स्कूल में जाता, जहां बच्चों की अच्छी यूनिफॉर्म, लैब, लाइब्रेरी और खेलने के लिए ग्राउंड होगा, लेकिन अब यह टीस नहीं है.
लैब के साथ एक शानदार हॉकी ग्राउंड
मैं यह भी बता दूं कि सिर्फ बायो लैब में एक या दो तरह के नहीं बल्कि हमारे बच्चों के लिए तीन अलग-अलग तरह के माइक्रोस्कोप हैं ताकि वो बायोलॉजी की पढ़ाई शानदार तरीके से कर सकें और पढ़ाई करके आगे इंजीनियर और डॉक्टर बनने की अपनी तैयारी पूरी कर सकें. *सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को लगता है कि मैं प्राइवेट स्कूल के बच्चों को पीछे छोड़ सकता हूं- सीएम आतिशी* मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इस बिल्डिंग के बाहर एक शानदार हॉकी ग्राउंड है.
स्कूल में नए ब्लॉक के शुरू होने के बाद झिलमिल कॉलोनी के अलावा आसपास की कई कालोनियों के बच्चों को भी इसका फायदा मिल सकेगा. अब यह स्कूल विवेक विहार, झिलमिल, ज्वाला नगर, विश्वास नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और कस्तूरबा नगर के छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होगा. अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और क्लासरूम छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा सुविधाएं प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला जारी, मुस्तफाबाद से कांग्रेस पार्षद समेत कई नेता AAP में शामिल