Delhi Poll 2025:  दिल्ली के कालकाजी में उच्च तकनीक से लैस अत्याधुनिक शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया गया है. इसका उद्घाटन सीएम आतिशी (Atishi) ने रविवार को किया. इस अवसर पर सीएम आतिशी ने कहा, ''कालकाजी में दिल्ली सरकार के स्कूल में अत्याधुनिक शूटिंग रेंज का शुभारंभ. अब प्रतिभा के सामने पैसों की कमी नहीं बनेगी बाधा.''


उद्घाटन के बाद सीए आतिशी ने शूटिंग रेंज का मुआयना किया और वहां मौजूद युवा शूटरों से बातचीत भी की और उनकी हौसला अफजाई की. उद्घाटन से पहले आतिशी ने इस शूटिंग रेंज का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और लिखा था, ''दिल्ली के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांति लाने की दिशा में एक और साहसिक कदम. कालकाजी में नई शूटिंग रेंज.''


इन सुविधाओं से लैस


राजकीय सह- शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर-3 में 10 मीटर शूटिंग रेंज की शुरुआत की गई है. इसमें पिस्टल और राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस की जा सकती है. ये स्पोर्ट्स मेन्टल स्ट्रेंग्थ के लिए भी बहुत जरूरी है. इलेक्ट्रॉनिक टारगेट सिस्टम है. 


कार्यक्रम में यह बोली सीएम आतिशी


आतिशी ने कहा कहा कि आज इस वर्ल्ड क्लास ओलिंपिक लेवल की शूटिंग रेंज की सभी को बधाई. पहले जो कभी टेंट वाले टपकते हुए सरकारी स्कूल हुआ करते थे उनमें आज शूटिंग रेंज के उद्धघाटन कर रहे हैं. ये हमारी दिल्ली की बेहतर शिक्षा व्यवस्था बताती है. इस लेवल की फैसिलिटी अक्सर प्राइवेट शूटिंग रेंज में ही मिलती है. आज हमारे गवर्नमेंट स्कूल के परिसर में वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज है.


आतिशी ने कहा कि अब सामान्य परिवार का बच्चा भी सोच सकता है कि अभिनव बिंद्रा की तरह गोल्ड लाउंगा. पिछले 10 साल में स्पोर्ट्स की फैसिलिटी का एक्सपेंशन हुआ है. बता दें कि इसके पहले पिछले साल नवंबर में एनसीसी कैडेट्स के लिए शूटिंग रेंज की शुरुआत की गई थी. सीएम आतिशी ने देश के पहले अंडरग्राउंड शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया था. 


ये भी पढ़ें- हत्या की साजिश नाकाम, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कपिल नंदू गैंग के सात शूटर्स को किया गिरफ्तार