CM आतिशी का मुख्य सचिव को निर्देश, स्कूल में छात्र की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
Delhi School News: दिल्ली के एक स्कूल में छात्र की मौत के मामले में मुख्यमंत्री आतिशी ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने सरकार की मदद का आश्वासन दिया और जांच के लिए समिति का गठन किया गया.
Delhi News: कुछ दिनों पहले दिल्ली के चिन्मय स्कूल में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री आतिशी ने पीड़ित परिवार से मिलने के लिए वसंत विहार के कुसुमपुर पहाड़ी का दौरा किया. CM ने परिवार को सांत्वना दी और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
इस मौके पर CM आतिशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "दो दिन पहले वसंत विहार के पास एक स्कूल में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. ये एक बहुत ही गंभीर मामला है कि स्कूल परिसर में ही ऐसा क्या हुआ कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई."
'होगी सख्त से सख्त कार्रवाई'
सीएम आतिशी ने बताया, "हमने शिक्षा विभाग की ओर से इसकी जांच कमिटी गठित की है, जो ये देखेगी कि अगर स्कूल की तरफ से किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई है तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." इस बाबत सीएम आतिशी ने मुख्य सचिव को मामले की मजिस्ट्रियल जांच करवाने और तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने मुख्य सचिव को दिए निर्देश में कहा कि यह बेहद गंभीर घटना है जो दिल्ली भर के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है. ऐसे में इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच करवाई जाए और तीन दिन के भीतर उसकी रिपोर्ट सौंपी जाए.
सीएम आतिशी ने कहा, "यह बहुत चिंताजनक है कि आज के दिन में दिल्ली शहर में हिंसा और क्राइम का ऐसा माहौल हो गया है कि उस माहौल का असर अब हमारे बच्चों पर भी पड़ रहा है. हिंसा का ऐसा माहौल बन गया है कि छठी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे एक दूसरे पर ऐसी हिंसा कर देते है कि एक बच्चे की जान चली जाती है."
'शहर में क्राइम की हर इंतेहा पार हो गई है'
सीएम ने कहा, "मेरी आज सभी दिल्ली वालों से अपील है कि हिंसा की, लड़ाई झगड़े की, क्राइम की हमारी जिंदगी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. हम सभी को मिलकर सुरक्षा का मामला उठाना पड़ेगा क्योंकि दिन व दिन हम देख रहे हैं कि गली मोहल्ले में गोलीबारी, हत्या, गुंडागर्दी से शहर में क्राइम की हर इंतेहा पार हो गई है."
सीएम आतिशी ने कहा, "जब किसी शहर में हिंसा का ऐसा माहौल हो जाता है. हमारे बच्चे रोज़ अपने आसपास ऐसी घटनाओं के बारे में देखते-सुनते है. रोज गोलीबारी, मर्डर, उगाही की खबरें आती हैं. जब पूरे समाज में लॉ एंड ऑर्डर का ब्रेकडाउन है. टीवी-अखबार हिंसा, अपराध की खबरों से भरे हुए है. तो ऐसी स्थिति का असर बच्चों पर पड़ता ही है, लेकिन मैं ये भी कहना चाहूंगी कि हम इस पूरे मामले की जांच करेंगे और पूरे मामले में कोई भी लापरवाही पाई गई तो उनपर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा."