Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी (Atishi) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लोगों ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में भरोसा जताया है. आतिशी ने दिल्ली की समस्याओं के समाधान का संकल्प लिया. आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता की हैट्रिक बनाने का प्रयास कर रही है. दिल्ली में चुनाव अगले वर्ष की शुरुआत में होने हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में आतिशी ने कहा, "सबसे पहले मैं दिल्ली के एलजी का आभार जताना चाहती हूं कि उन्होंने हमें समस्याओं के बारे में बताया. मैंने एलजी से अपील की है कि शहर की समस्याओं के बारे में हमें बताएं. आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता की समस्याओं पर ध्यान देगी.''
ईडी की जांच का सामना कर रहे केजरीवाल
दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं वह भी तब जब एक दिन पहले एलजी विनय कुमार सक्सेना ने संघीय जांच एजेंसी को शराब नीति मामले में उनपर मुकदमा चलाए जाने की मंजूरी दी है.'' केजरीवाल पर मंडरा रहे मुकदमे के बीच आतिशी ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार राजधानी के लोगों की हर समस्या का समाधान करेगी. लोगों को लगता है कि कोई व्यक्ति उनकी समस्या का समाधान कर सकता है तो वह अरविंद केजरीवाल ही हैं.''
सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है आप
आम आदमी पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. दूसरी तरफ बीजेपी ने बुधवार को राज्य चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अपने तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. आम आदमी पार्टी ने 2020 चुनाव में 62 सीटें जीती थीं. बीजेपी केवल आठ सीटें जीत पाई थी जबकि कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया था. दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: सर्दियों की छुट्टियों में इन बच्चों की लगेगी एक्स्ट्रा क्लास, टीचर्स के लिए भी गाइडलाइन्स जारी