Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार (22 जनवरी) को देवली विधानसभा के दक्षिणपुरी में 'आप' प्रत्याशी प्रेम चौहान के लिए जनसभा कर समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि दिल्लीवाले फ्री बिजली-पानी जारी रखने और सरकारी स्कूलों-अस्पतालों को शानदार बनाए रखने के लिए एक बार फिर आप की सरकार बनाएं.
आप की सरकार बनने के बाद हर महिला को 2,100 रुपये की सम्मान राशि और बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त होगा. इसलिए दिल्ली की जनता इस बार फिर अरविंद केजरीवाल को चुने. उन्होंने कहा, "आपको तय करना है कि मुफ्त और 24 घंटे बिजली चाहिए या फिर बीजेपी शासित राज्यों की तरह महंगी बिजली और लंबे पावर कट चाहिए."
BJP को वोट देना मतलब वोट बर्बाद- आतिशी
आतिशी ने कहा, "अगर गलती से भी बीजेपी को वोट दे दिया, तो वह शानदार सरकारी स्कूलों को बर्बाद कर देंगे. बीजेपी सिर्फ जुमले और गाली-गलौज की राजनीति करती है. जबकि दिल्ली में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. उसे वोट देने का मतलब है अपना वोट बर्बाद करना. इसलिए सही जगह पर वोट डालना जरूरी है, जिससे पांच साल तक हमारी जिंदगी में सुधार हो."
"वहीं चुनाव के वक्त हर तरह के लोग आकर कई तरह की बात करते हैं. कोई बहलाता है, कोई फुसलाता है तो कोई भड़काता है. अगर हमने गलती से गलत पार्टी को वोट दिया तो पांच साल तक वोट का फैसला नहीं बदला जा सकता. इसलिए सोच समझकर हमें अपना वोट डालना चाहिए."
इस बार दिल्ली में 24 घंटे बिजली आई- आतिशी
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "देवली के लोगों ने झाड़ू का बटन दबाकर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया था. जब से अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने, दिल्ली के एक-एक लोगों को फायदा हुआ. आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने से पहले दिल्ली में गर्मियों में 8-8 घंटे के पॉवर कट लगते थे. इस साल इतनी तेज गर्मी पड़ी, लेकिन पावर कट नहीं लगे और 24 घंटे बिजली आई."
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले हजारों रुपये के बिजली के बिल आते थे, लेकिन अब लोगों के घर में 24 घंटे और मुफ्त बिजली आती है. सीएम आतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी वाले केजरीवाल को बात-बात पर गालियां देते हैं. जब वो वोट मांगने आए तो जनता बीजेपी से पूछे कि बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन क्या एक भी राज्य ऐसा है जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली आती है.
महेंद्र चौधरी के समर्थन में मांगा वोट
वहीं वसंत कुंज, महरौली विधानसभा में आप प्रत्याशी महेंद्र चौधरी के समर्थन में साकेत और वसंत कुंज की आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से संवाद किया और उनसे आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट की अपील भी की. इस दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली देश की इकलौती ऐसी सरकार है जो पिछले 10 साल से अपने बजट का सबसे ज्यादा 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च कर रही है.
पिछले 10 साल में आप सरकार ने 38 नए फ्लाइओवर और एलिवेटेड सड़कें बनवाईं, जिससे कंजेशन के मामले में दिल्ली दुनिया में चौथे से 44वें नंबर पर आ गई. उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार ने पिछले 10 साल में मेट्रो के विस्तार के लिए 7500 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इलेक्ट्रिक बसों के मामले में भी दिल्ली दुनिया में वर्ल्ड लीडर बन गया है."
आतिशी ने गिनाए AAP सरकार के काम
आतिशी ने कहा, "किसी यूरोप या अमेरिका की कंपनी ने भी नहीं सोचा था कि एक दिन दिल्ली में दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बसों की फ्लीट होगी. 2014-15 में दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले दिल्ली का कुल बजट 30 हजार करोड़ रुपये था. हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में दिल्ली के बजट को 30 हजार करोड़ रुपयो से ढाई गुना बढ़ाकर 77 हजार करोड़ रुपये तक कर दिया. भ्रष्टाचार टैक्स इकट्ठा करने में भी होता है."
हम कोई पेशेवर राजनेता नहीं हैं- आतिशी
उन्होंने कहा, "कई बार लोग टैक्स देने से बचने के लिए घूस देकर आपस में ही सेटलमेंट कर लेते थे. इससे देश का नुकसान होता था. दिल्ली के राजस्व में इतना इजाफा इसलिए हुआ है क्योंकि हम जैसे ईमानदार लोग राजनीति में आए और हमने दिल्ली के लोगों के लिए काम करने की कोशिश की. हम कोई पेशेवर राजनेता नहीं हैं. हम लोग काम करने के लिए राजनीति में आए हैं."