Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने सोमवार (16 दिसंबर) को महिला अदालत बुलाई. इस अदालत में कई महिलाओं ने अपनी पीड़ा सुनाई. इस दौरान सीएम आतिशी ने महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "रूह को हिला देनी वाली वारदात निर्भया के साथ हुई थी. तब हम सबने प्रण लिया था की दिल्ली में अब किसी बहन बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे. क्या आज बारह साल बाद आज दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित हैं तो जबाब मिलता है नहीं. आज भी दिल्ली में महिलाए सुरक्षित नहीं है जिनकी जिम्मेदारी है सुरक्षा की वो सुरक्षा देने में नाकाम क्यों हैं."
'सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं'
सीएम ने आगे कहा, "रोज तीन चार महिलाओं के साथ रेप की वारदात होती है. दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीजेपी की केंद्र सरकार की है. आज क्या महिलाओं को बीजेपी की केंद्र सरकार सुरक्षा दे पा रही है. क्या महिलाओं को दिल्ली पुलिस हिंसा से बचा पा रही है आज मैं कहना चाहती हूं की आप महिलाओं की आवाज़ आप दबा नहीं पाओगे. अगर यही रवैया रहा तो दिल्ली की महिलाएं सड़क पर उतरेंगी."
आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं- संजय सिंह
वहीं महिला अदालत में संजय सिंह ने कहा, "आज ही के दिन निर्भया की मौत हुई थी. आज भी दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है. महिलाएं इतनी भयभीत हैं कि इस मंच पर भी अपनी बात खुलकर नहीं बता पा रही हैं. आप सभी उस बहादुर बेटी निर्भया के लिए दो मिनट का मौन रखें."
बता दें कि इस महिला अदालत में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें