Delhi News: कल राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी. दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. बता दें कि बिल्डिंग में रेस्टोरेंट के ऊपर कोचिंग सेंटर संचालित होता है. आग से बचने के लिए बच्चों को कूदकर भागना पड़ा था. कोचिंग संस्थान के छात्रों ने बगल की इमारत में कूदकर जान बचाई. मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि अगलगी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अलबत्ता कूदकर गिरने से एक महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि उचित निकास मार्ग न होने के कारण एमसीडी और अग्निशमन विभाग ने रेस्तरां का एनओसी कैंसिल कर बंद करने का आदेश दिया था. उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना की जांच होगी. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग के 11 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पाया.
राजौरी गार्डन का मुख्यमंत्री आतिशी ने किया दौरा
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि रेस्टोरेंट के किचन में क्या हो रहा था, इसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पूरी दिल्ली में अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों को धत्ता बताकर चल रहे रेस्टोरेंट पर कार्रवाई होगी.
दुर्घटना दोबारा न हो, इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि बिल्डिंग के लिए भी फायर एनओसी का होना जरूरी है. फायर एनओसी नहीं होने पर बिल्डिंग में किसी भी प्रकार की कमर्शियल गतिविधियां चलाने की अनुमति नहीं होगी. मुख्यमंत्री आतिशी ने घटना के दूसरे दिन राजौरी गार्डन का दौरा किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी दौरे का फोटो शेयर किया.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में ताबड़तोड़ कटे गाड़ियों के चालान! प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने पर वसूल किए 260 करोड़