Delhi: 'BJP जितनी जांच करा ले, पहले भी कुछ नहीं निकला, अभी भी कुछ नहीं....', सीबीआई जांच पर AAP का निशाना
Delhi Politics: सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास से जुड़े मामले में सीबीआई जांच पर अब राजनीति शुरू हो गई है. इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी उसे खत्म करने का प्रयास कर रही है.
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के नवीकऱण ( रेनोवेशन) मामले में सीबीआई (CBI) जांच शुरू होने पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. आप (AAP) ने यह दावा किया कि बीजेपी (BJP) जितनी भी जांच करा ले, पहले भी कुछ नहीं निकला था और आगे भी कुछ नहीं निकलेगा.
सीबीआई द्वारा शुरू की गई प्रारंभिक जांच के मामले में आप ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. राष्ट्रीय राजधानी की सत्तारूढ़ पार्टी आप ने बयान जारी कर कहा, ''बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है.''
बीजेपी पर लगाया धर्म की राजनीति करने का आरोप- AAP
पार्टी ने अपने बयान में आगे कहा, ''आज पूरे देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी है जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम करके वोट मांग रही है लेकिन बीजेपी नहीं चाहती है गरीबों को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिले. इससे बीजेपी की धर्म और जाति की राजनीति हार जाएगी. इसी कारण देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाला गया.''
जितनी जांच करा लें आम आदमी हिंत में करेंगे काम- AAP
आप ने बयान में आगे कहा, ''अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी करने के लिए सारी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोगों का प्यार और आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ है. अब तक इन्होंने केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ 50 से ज़्यादा केस किए और जांच कराई. किसी में कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. बीजेपी चाहे जितनी मर्ज़ी जांच करवा ले अरविंद केजरीवाल आम आदमी के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कसम खाई है, वह भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाकर रहेंगे. इसके लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं.''
य़े भी पढ़ें- Delhi: जल्द शुरू होगा सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का काम, ट्रैफिक से बचने के लिए PWD ने बनाया ये प्लान